Vijay Kumar Sinha Biography in Hindi। विजय कुमार सिन्हा जीवन परिचय ।

Vijay Kumar Sinha Biography in Hindi। विजय कुमार सिन्हा जीवन परिचय ।
Vijay Kumar Sinha Biography in Hindi। विजय कुमार सिन्हा जीवन परिचय ।

जैसा कि आप सभी को पता हैं बिहार में फिर से सरकार बदल गई हैं । 28 जनवरी 2024 को बीजेपी और जेडीयू मिलकर फिर सरकार बना ली हैं । ऐसे में बिहार में दो उपमुख्यमंत्री की घोषणा हुई हैं । पहले ।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दूसरे विजय कुमार सिन्हा हैं ।

कौन हैं विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं । ये बिहार विधानसभा के अध्यक्षता भी कर चुके हैं । अब ये बिहार के ऊपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे । यह 2010 से बिहेर के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं ।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को रविवार को अपना इस्तीफा सौप दिया । जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन से आज शाम तक (24 जनवरी) राज्य में नई सरकार की गठन हो जाएगी । हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही होंगे । उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे । सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया हैं और विजय कुमार सिन्हा उपनेता होंगे ।

विजय कुमार सिन्हा बिहार के चर्चित विधायक के चेहरों में से एक हैं । आपको बता दे कि वें इस से पहले राज्य में श्रम संसाधन मंत्री रह चुके हैं ।

विजय कुमार सिन्हा की शिक्षा (Vijay Kumar Sinha Education)

बिहार विधानसभा के स्पीकर और पूर्व श्रम संसाधन मंत्री और लखीसराय से विधायक विजय सिन्हा इंजीनिर बनने वाले थे । 1987 में बेगूसराय बरौनी पॉलटेक्निक से शिक्षा प्राप्त कर वो इस दिशा में अपना कदम आगे बढ़ा चुके थे। लेकिन वें सबकुछ छोड़कर राजनीती में आ गए।

विजय सिन्हा के माता-पिता का क्या नाम हैं? (Vijay Kumar Sinha Parents)

विजय सिन्हा के पिता का नाम स्व. शारदा रमन सिंह हैं जो पटना के बढ़ा स्थित बेढ़ना के के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। उनकी माता का नाम स्व. सुरमा देवी हैं। बता दे कि इनकी पत्नी का नाम सुशीला सिन्हा हैं इनकी शादी वर्ष 1986 में हुई थी।

नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा

कार्यकाल में24 अगस्त 2022 से 28 जनवरी 2024
मुख्यमंत्रीनितीश कुमार
इससे पहलेतेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष

कार्यकाल25 नवंबर से 24 अगस्त 2022
इससे पहलेविजय कुमार चौधरी
इसके द्वारा सफलअवध बिहारी चौधरी

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री

कार्यकाल29 जुलाई 2017 से 16 नवंबर 2020
मुख्यमंत्रीनितीश कुमार
इससे पहलेविजय प्रकाश यादव
इसके द्वारा सफलजिबेस कुमार

बिहार विधानसभा के सदस्य [पदधारी]

कार्यकालनवंबर 2010 में पदभार ग्रहण किया
इससे पहलेफूलैंना सिंह
चुनाव क्षेत्रलखीसराय

व्यक्तिगत विवरण

जन्म5 जून 1967
जन्म स्थानतिलक पुर, बिहार
उम्र56 साल
पत्नीसुशीला सिन्हा (शादी 1986)
बच्चे2 बेटा और दो बेटी
मातासुरमा देवी
पिताशारदा रमन सिंह
निवास स्थानपटना
पेशाराजनीतिज्ञ
पार्टीबीजेपी

यह कह पाना थोड़ा जल्दीबाजी होगा कि यही उपमुख्यमंत्री होंगे । लेकिन इतना स्पष्ट जरूर हैं कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और चिराग पासवान में से कोई दो बिहार के उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल सकता हैं ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Vijay Kumar Sinha Biography in Hindi। विजय कुमार सिन्हा जीवन परिचय ।