Tejashwi Yadav Biography in Hindi । तेजस्वी यादव जीवन परिचय ।

Tejashwi Yadav Biography in Hindi । तेजस्वी यादव जीवन परिचय ।
Tejashwi Yadav Biography in Hindi । तेजस्वी यादव जीवन परिचय ।

Tejashwi Yadav Biography, Age, Birthday, Net Worth, Wife

तेजस्वी प्रसाद यादव एक भारतीय राजनेता और पूर्व क्रिकेटर हैं। बिहार के राजनीति में उनकी छवि एक युवा राजनेता के रूप में है और आज की तारीख में वह बिहार के उप मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं। बिहार के राजनीति में उनकी छवि एक कद्दावर नेता की है। तेजस्वी यादव हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बने आते हैं हाल के दिनों में उनके द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

तेजस्वी यादव बिहार राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व करते हैं और  बिहार में जो महागठबंधन कि सरकार चल रही है, उसके अध्यक्ष भी तेजस्वी यादव हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता लोगों के मन में तेजी के साथ प्रबल हो रही होगी कि तेजस्वी यादव का प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, राजनीतिक जीवन, पत्नी, कुल संपत्ति इत्यादि अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ी है आइए जानते हैं

Tejashwi Yadav Biography (तेजस्वी यादव जीवन परिचय)

नामतेजस्वी यादव
जन्मतिथि9 नवंबर 1989
जन्म स्थानग्राम फुलवरिया, जिला गोपालगंज, बिहार
शैक्षणिक योग्यताआठवीं पास
उम्र कितनी33 साल 2022 के मुताबिक
राष्ट्रीयताभारतीय
पार्टीआरजेडी
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
वर्तमान में क्या हैबिहार के उपमुख्यमंत्री
कुल संपत्ति8 करोड़ रुपए अनुमानित

तेजस्वी यादव का जन्म कब और कहाँ हुआ था (Tejashwi Yadav Birthday)

तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। बाल्यावस्था से इनके ऊपर राजनीति का प्रभाव बहुत ज्यादा रहा क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव देश की राजनीति के जाने-माने राजनेताओं में से एक थे जो बिहार के  मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। इनकी माता का नाम राबड़ी देवी है जो बिहार के मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। तेजस्वी यादव अपने नौ भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं। उनका एक बड़ा भाई, तेज प्रताप यादव (राजनेता), और सात बहनें, मीसा भारती (राजनेता), रोहिणी आचार्य, चंदा सिंह, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी हैं।

तेजस्वी यादव की शिक्षा (Education)

तेजस्वी यादव ने पटना में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त किया था। इसके बाद वह अपनी बहन के साथ दिल्ली चले गए।  दिल्ली में उन्होंने पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई दिल्ली के पब्लिक स्कूल से पूरा किया। तेजस्वी यादव को क्रिकेट में ज्यादा रूचि थी यही वजह थी कि स्कूल में  जब भी क्रिकेट का टूर्नामेंट आयोजित होता था उन सब में बढ़ चढ़कर भाग लिया कर देते हैं।

क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने आठवीं कक्षा में स्कूल छोड़ दिया था। इसलिए तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम है। यही कारण हैं कि इनके ऊपर समय – समय पर मीम बनते रहता हैं की एक आठवीं तक पढ़ा व्यक्ति कैसे किसी राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता हैं। ऐसा नॉलेज फोक नहीं बल्कि बिहार की जनता कहती हैं । इतनी कम शिक्षा होने के बाद भी यह बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, यह किसी राज्य के लिए दुर्भाग्य से कम नहीं हैं ।

तेजस्वी यादव का परिवार (Tejashwi Yadav Family)

पिता का नामलालू प्रसाद यादव
माता का नामराबड़ी देवी
भाई का नामतेज प्रताप यादव
बहन का नाममीसा भारती (राजनेता), रोहिणी आचार्य, चंदा सिंह, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज
पत्नी का नामराजश्री यादव (पहले राहेल गोडिन्हो के नाम से जानी जाती थीं)

तेजस्वी यादव का राजनीतिक करियर (Tejashwi Yadav Political Career)

2010 में तेजस्वी यादव ने पार्टी के कामों में रुचि दिखाई और वह चुनाव का प्रचार भी किया करते थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में जब उनके पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा तो उन्होंने अपने पिताजी को जनता दल के साथ गठबंधन करने के लिए राजी किया। इसके बाद जनता दल कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन हुआ। जिसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को बहुमत मिला और सरकार का गठन हुआ।

उस सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया । इसके अलावा नीतीश कैबिनेट में उन्हें सार्वजनिक कार्यों, पर्यावरण का विभाग दिया गया। 2017 में उनके ऊपर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन से जुड़ा हुआ भ्रष्टाचार का केस उनके ऊपर दर्ज किया गया, इस केस में उनके माता-पिता को भी शामिल किया गया था।

जिसके बाद नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ दिया और वह बीजेपी के साथ चले गए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने विपक्ष के नेता के रूप में काम किया और विधानसभा में सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने विधानसभा में बीजेपी पार्टी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपने सरकारी तंत्रों का उपयोग कर मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाना चाहती है हालांकि उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत भी दी गई थी।

2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बिहार के कई पार्टियों को मिलाकर महागठबंधन बनाया था और उनके गठबंधन को चुनाव में 110 सीटें प्राप्त हुए जबकि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड को 125 सीटें प्राप्त हुई। जिसके बाद फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने। हालांकि यह गठबंधन कुछ दिनों के भीतर टूट गया और नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए। जिसके बाद आरजेडी जनता दल यूनाइटेड और दूसरी कई पार्टियों को मिलाकर सरकार का गठन हुआ। उस सरकार में तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाया गया।

पढ़े लालू प्रसाद यादव की सम्पूर्ण जीवनी

तेजस्वी यादव के पत्नी का नाम (Tejashwi Yadav Wife Name)

तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली के सैनिक फार्म में अपनी गर्लफ्रेंड राहेल गोडिन्हो के साथ उन्होंने विवाह कर लिया उनकी पत्नी एयर होस्टेस का काम करती थी।

Tejashwi Yadav wife name
तेजस्वी यादव के पत्नी का नाम

तेजस्वी यादव के विवाद ( Tejashwi Yadav Controversy)

  • 2008 में तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव को दिल्ली के एक पार्टी में एक लड़की को छेड़ने के आरोप में कुछ लोगों ने पिटाई की थी ।
  • 2017 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने किया कि यादव लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी के खिलाफ एक निजी फर्म को नियमों की अवहेलना कर आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था।
  • 5 अक्टूबर 2020 को तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ राजद के एक पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
  • तेजस्वी यादव के ऊपर 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं हालांकि किसी मामले में उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है सभी केस की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
  • Land for Job Scam के मामले में इनके परिवार की मुशकीले बढ़ती नजर आ रही हैं ।

तेजस्वी यादव की कुल संपत्ति (Tejashwi Yadav Net worth)

तेजस्वी यादव की कुल संपत्ति कितना  है तो इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक 8 करोड़ से अधिक है हालांकि उनके पास और भी ज्यादा संपत्ति है जिसका डाटा ना ही सरकार के पास है और ना ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

तेजस्वी यादव सोशल मीडिया हैंडल (Tejashwi Yadav Social Media Handle)

Twitterclick here
Instagramclick here
Facebookclick here

तेजस्वी यादव की कुल संपत्ति (Tejashwi Yadav Net worth)

तेजस्वी यादव की कुल संपत्ति कितना  है तो इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक 8 करोड़ से अधिक है हालांकि उनके पास और भी ज्यादा संपत्ति है जिसका डाटा ना ही सरकार के पास है और ना ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

तेजस्वी यादव की शिक्षा (Education)

क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने आठवीं कक्षा में स्कूल छोड़ दिया था। इसलिए तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम है। यही कारण हैं कि इनके ऊपर समय – समय पर मीम बनते रहता हैं की एक आठवीं तक पढ़ा व्यक्ति कैसे किसी राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता हैं।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Tejashwi Yadav Biography in Hindi । तेजस्वी यादव जीवन परिचय ।