निर्मला सीतारमण जीवन परिचय । Nirmala Sitaraman Biography in Hindi

आज के इस आर्टिक्ल में हम भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीवनी के बारे में जानने वाले हैं । निर्मला सीतारमन कौन हैं ? उनका जन्म कब और कहाँ हुआ था ? उनके माता – पिता का क्या नाम हैं । ऐसे आपके तममा प्रश्नों का जवाब आज आपको इसी एक आर्टिक्ल में मिल जाएगा । इसीलिए आज के इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।

निर्मला सीतारमण जीवन परिचय । Nirmala Sitaraman Biography in Hindi
निर्मला सीतारमण जीवन परिचय । Nirmala Sitaraman Biography in Hindi
नाम (Name)निर्मला सीतारमण
जन्मदिन (Birthday)18 अगस्त 1959
जन्म स्थान (Birthplace)मदुरै, तमिलनाडू
उम्र (Age)63 वर्ष
शिक्षा (Education)अर्थशास्त्र में स्नातक, अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में एम॰ फिल॰
कॉलेज (Collage)सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली (अर्थशास्त्र में स्नातक)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में एम॰ फिल॰)
गृहनगर (Hometown)मदुरै, तमिलनाडू
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
राजनीतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
माता का नाम (Mother’s Name)के॰ सावित्री
पिता का नाम (Father’s Name)नारायण सीतारमन
पति का नाम (Husband’s Name)परकल प्रभाकर
विवाह की तारीख (Marriage Date)वर्ष 1986
कुल संपति (Net Worth)
धर्म (Religion)सनातन (हिन्दू)
इनके बारे में भी पढ़ेअटल बिहारी वाजपेयी

निर्मला सीतारमण का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै, तमिलनाडू में हुआ था । इनके पिता का नाम नारायण सीतारमन हैं तथा इनके नाम के॰ सावित्री हैं । निर्मला सीतारमन ने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की । अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में एम॰ फिल॰ की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से की थी ।

निर्मला सीतारमण की शिक्षा (Nirmala Sitaraman Education)

निर्मला सीतारमण ने स्नातक में अर्थशास्त्र की पढ़ाई सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरुचिरापल्ली से की हैं । इसके बाद साल 1984 में उन्होने एम॰ फिल॰ की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से की ।

निर्मला सीतारमण की शादी कब हुई? (Nirmala Sitaraman Husband Name)

यह बात तब कि हैं जब निर्मला सीतारमण जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली) पढ़ाई करती थी, तब उनकी मुलाक़ात उसी कॉलेज में पढ़ रहे एक लड़के से होती हैं जिसका नाम था परकल प्रभाकर। फिर कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद यानि 1986 में परकल प्रभाकर और निर्मला सीतारमण शादी कर ली ।

निर्मला सीतारमण का परिवार (Nirmala Sitaraman Family)

माता का नाम (Mother’s Name)के॰ सावित्री
पिता का नाम (Father’s Name)नारायण सीतारमन
पति का नाम (Husband’s Name)परकल प्रभाकर
बेटी का नाम (Daughter’s Name)परवांगमयी

निर्मला सीतारमण कार्यकाल

2003राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी
20082008 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई ।
2014वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री, कॉर्पोरेट मामलों में राज्य मंत्री बनी ।
2014उन्होने वाणिज्या और उद्योग मंत्रालय की राज्य मंत्री पद संभाला ।
2016कर्नाटक से दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए चुनी गई ।
20173 दिसम्बर 2017 को देश के पूर्वकालिक रक्षा मंत्री बनी । उन्होने इस पद पर 30 मई 2019 तक सेवाएं दी ।
2019देश की वित्त मंत्री बनी । 2019 से अभी तक देश के वित्त मंत्री का पद संभाल रही हैं ।

निर्मला सीतारमण की शुद्ध संपति (Nirmala Sitaraman Net worth)

निर्मला सीतारमण की शुद्ध संपति 1 करोड़ 91 लाख रूपय हैं ।

निर्मला सीतारमण इंस्टाग्राम

Instagram

निर्मला सीतारमण के पति का क्या नाम हैं?

निर्मला सीतारमण के पति का नाम परकल प्रभाकर हैं ।

निर्मला सीतारमण का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै, तमिलनाडू में हुआ था । इनके पिता का नाम नारायण सीतारमन हैं तथा इनके नाम के॰ सावित्री हैं ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

निर्मला सीतारमण जीवन परिचय । Nirmala Sitaraman Biography in Hindi
निर्मला सीतारमण जीवन परिचय । Nirmala Sitaraman Biography in Hindi