
आज हम इस आर्टिक्ल में जानने वाले हैं राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके अजित पवार के जीवन बारे में सबकुछ। अगर आप अभी उनकी जीवनी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।
Ajit Pawar Biography, Age, Family, Education, wife, Controversy, News
नाम (Name) | अजित पवार |
जन्मदिन (Birthday) | 22 जुलाई 1959 |
जन्मस्थान (Birthplace) | मुंबई |
उम्र (Age) | 64 वर्ष (2023) |
गृहनगर (Hometown) | मुंबई |
शिक्षा (Education) | 12th |
पेशा (Profession) | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल (Political Party) | राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी |
पत्नी (Wife) | सुनेत्रा पवार |
कुल संपति (Net Worth) | 44 करोड़ |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
इनके बारे में भी पढ़े : एकनाथ शिन्धे
अजीत पवार कौन हैं (Ajit Pawar Kaun Hai)
अजीत पवार राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं । आपको बता दे कि अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं । अजीत पवार बारामती निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं । ये महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहने के अलावा, वहाँ के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।
अजीत पवार का जन्म कब और कहाँ हुआ था (Ajit Pawar Birthday)
अजीत पवार का जन्म बुधवार 22 जुलाई 1959 को मुंबई के देव लीला प्रवार में हुआ था। इनके पिता का नाम स्व. अनंतराव पवार हैं जो कि मुंबई में फिल्म निर्माता वी शांताराम के लिए काम किया करते थे। इनके दादा – दादी का नाम स्व. गोविंद पवार तथा शारदा पवार हैं ।
अजीत पवार शिक्षा (Ajit Pawar Education)
अजीत पवार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र, बारामती से ही प्राप्त की । इसके बाद वे आगे के पढ़ाई के लिए मुंबई आ गए । मुंबई से उन्होने स्नातक के पढ़ाई पूरी की । लेकिन इसी बीच उनके पिता अनंतराव पवार की निधन हो गई । जिसके चलते उन्हे अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ना पड़ा । और परिवार के देखभाल के लिए वे घर वापस आ गए । यही कारण हैं कि वे 12th से आगे पढ़ाई नहीं कर सके ।
अजीत पवार की परिवार (Ajit Pawar Family’s)
पिता (Father’s Name) | स्व. अनंतराव पवार |
माता (Mother’s Name) | ***** |
(बहन) Sister’s Name | स्व. विजया पाटिल |
भाई (Brother’s Name) | श्रीनिवास पवार |
पत्नी (Wife) | सुनेत्रा पवार |
बेटे का नाम (Son’s Name) | 1.जय पवार 2. पार्थ पवार |
दादा का नाम (Grandfather’s Name) | स्व. गोविंद पवार |
(दादी का नाम ) Grandmother’s Name | शारदा पवार |

अजीत पवार की शादी (Ajit Pawar Marriage)
अजीत पवार की शादी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री पदम सिंह बाजीराव पाटिल के सुपुत्री सुनेत्रा पाटिल के संघ हुआ । इनके दो बेटे भी हैं जिनका नाम जय पवार और पार्थ पवार हैं ।
अजीत पवार की कुल संपति (Ajit Pawar Net Worth)
अगर हम अजीत पवार की कुल संपति की बात करे तो इनका कुल संपति 44 करोड़ रूपय तक आंकी गई हैं । बता दे कि इनकी सैलरी 2 लाख 13 हजार के आस-पास हैं ।
FAQ
Ajit Pawar personal contact number
9960336812 (address00.com वेबसाइट के अनुसार)
अजीत पवार की कुल संपति (Ajit Pawar Net Worth)
अगर हम अजीत पवार की कुल संपति की बात करे तो इनका कुल संपति 44 करोड़ रूपय तक आंकी गई हैं । बता दे कि इनकी सैलरी 2 लाख 13 हजार के आस-पास हैं ।
अजीत पवार के पत्नी का क्या नाम हैं?
सुनेत्रा पवार
आप हमे Pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं ।