Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया हैं। इनके इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा हैं। ऋषि सुनक आज के समय में ब्रिटेन के राजनीती में सबसे लोकप्रिय नेता हैं। जैसे अपने देश के राजनीति में अमित साह और योगी आदित्यनाथ प्रसिद्ध हैं ठीक इसी प्रकार इंग्लैंड के राजनीती में ऋषि सुनक का प्रसिद्धि हैं। ऋषि सुनक ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं। ऋषि को हमेशा अपने शानदार राजनैतिक पारी के लिए जाना जाता हैं।

Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय
Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय

Rishi Sunak Biography In Hindi ( ऋषि सुनक जीवन परिचय)

नामऋषि सुनक।
माताउषा सुनक।
पितायशवीर सुनक।
पत्नीअक्षता मूर्ति।
जन्म12 मई 1980 .
जन्मस्थानब्रिटेन।
उम्र42 साल (2022)
शिक्षाMBA
पेशापॉलिटिशियन, बिज़नेस मैन।
नागरिकताब्रिटिश।
पार्टीकंजर्वेटिव पार्टी।
धर्मसनातन (हिन्दू) .
जातीब्रह्मण।
नेटवर्थ3.1 बिलियन पौंड।
Rishi Sunak Biography In Hindi ( ऋषि सुनक जीवन परिचय)

ऋषि सुनक का जन्म कब और कहाँ हुआ था। (When and where was rishi sunak born)

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन में हुआ था। इनके माता का नाम उषा सुनक हैं तथा इनके पिता का नाम यशवीर सुनका हैं एवं ऋषि सुनक के पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति हैं।

ऋषि सुनक का प्रारम्भिक जीवन। ( Rishi Sunak Early Life)

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन में हुआ था। इनके माता का नाम उषा सुनक हैं तथा इनके पिता का नाम यशवीर सुनका हैं एवं ऋषि सुनक के पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति हैं। ऋषि का परिवार पंजाबी हिन्दू परिवार से सबंध रखता हैं। आपके जानकरी के लिए बात दे कि ऋषि के पिता एक सामान्य चिकित्स्क हैं एवं माता उषा सुनक पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं। ऋषि अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। इनके भाई का नाम संजय सुनक तथा इनके बहन का नाम राखी सुनक हैं। ऋषि के दादा – दादी भारत के पंजाब के रहने वाले थे, जो आगे चलकर ब्रिटेन में शिफ्ट हो गए।

ऋषि सुनक का परिवार ( Rishi Sunak Family )

माताउषा सुनक।
पितायशवीर सुनक।
पत्नीअक्षता मूर्ति।
भाईसंजय सुनक।
बहनराखी सुनक।
बच्चेंदो
ऋषि सुनक का परिवार ( Rishi Sunak Family )

ऋषि सुनक का शिक्षा ( Rishi Sunak Education)

ऋषि सुनक अपने स्छूल की पढ़ाई विनचेस्टर स्कूल से की हुई हैं। यह एक बॉयज बोर्डिंग स्कूल हैं। इसके बाद ऋषि को लिंकन कॉलेज में दाखिला मिल गया। साल 2006 में ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया।

ऋषि सुनक का शादी ( Rishi Sunak Wedding )

आपको बता दे कि ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई हैं। जो भारत के सबसे अमीरों में से एक NR नारायण मूर्ति के बेटी हैं। इन दोनों का मुलाकात यानि कि ऋषि और अक्षता का मुलाकात स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई दौरान हुआ था। फिर तीन साल बाद यानि कि 2009 में अक्षता और ऋषि विवाह के बंधन में बांध गए। आज के समय में दोनों दो बेटियाँ हैं।

Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय
Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय

ऋषि सुनक का राजनितिक करियर की शुरुआत ( Rishi Sunak Political Career )

ऋषि का राजनितिक जीवन की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। साल 2014 में ही इन्होंने ब्रिटिश संसद में कदम रखा था। एक साल बाद ऋषि ने रिचमंड से आम चुनाव को लड़ा और भारी बहुमत से जीत गए। फिर एक सांसद के रूप में 2015 से 2017 के बीच कई चयन समितियों सदस्य के रूप में काम किया।

साल 2017 के चुनाव में फिर ऋषि को भारी बहुमत मिला और फिर उन्हे रिचमंड के सांसद के रूप में पदभार संभाला। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि को ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। साल 2019 में एक बार फिर ऋषि आम चुनाव में बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की और फिर से संसद बन गए। ऋषि सुनका अपने कैरियर में असली सफलता तब मिली जब उन्हें ब्रिटेन के फाइनेंस मिसिटर के रूप में चुन लिया गया।

इनके बारे में भी पढ़े।

नितीश कुमार।
एकनाथ शिंदे।
चिराग पासवान।
पुष्पम प्रिया चौधरी।

ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ( Rishi Sunak as a British Finance Minister )

ऋषि सुनक कोरोना जैसे महामारी के दौर में ब्रिटेन के वित्तमंत्री का पद संभाला। इन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सबके सामने रखा था। महामारी के वक्त में देश के मदद के लिए इन्होंने बड़ी – बड़ी घोषणाएं की। 2021 में ऋषि ने अपने तीसरे बजट की घोषणा की थी।

ऋषि सुनक की कुल सम्पति ( Rishi Sunak Net Worth )

ऋषि सुनक ब्रिटेन के बड़े – बड़े अमीरों में से एक हैं। ऋषि ने राजनीती और अपने बिज़नेस से बहुत धन कमाया हैं। आज के समय में इनकी कुल सम्पति 3.1 बिलियन पौंड हैं।

क्या ऋषि सुनक एक भारतीय हैं?

नहीं! ऋषि सुनक के दादा – दादी एक भारतीय थे।

ऋषि सुनक के पत्नी का क्या नाम हैं ?

अक्षता मूर्ति।

Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय
Rishi Sunak Biography In Hindi | ऋषि सुनक जीवन परिचय