सुहानी शाह जीवन परिचय । Suhani Shah Biography in Hindi [ Suhani Shah Biography, Magician, Age, Boyfriend, Net Worth]

Suhani Shah Biography in Hindi [ Suhani Shah Biography, Magician, Age, Boyfriend, Net Worth]

आज हम इस पोस्ट में मैजिशियन (जादूगर) सुहानी शाह के बारे में जानने वाले हैं । इस आर्टिक्ल में हर उस सवाल का जवाब होगा जो इनके बारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं । जैसे सुहानी शाह का उम्र क्या हैं? सुहानी शाह का कुल संपति कितना हैं? सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड का क्या नाम हैं? जैसे तमाम सवालों जवाब सिर्फ आपको इस एक आर्टिक्ल में मिलेगा । तो आप इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िए ।

सुहानी शाह जीवन परिचय । Suhani Shah Biography in Hindi [ Suhani Shah Biography, Magician, Age, Boyfriend, Net Worth]
सुहानी शाह जीवन परिचय । Suhani Shah Biography in Hindi [ Suhani Shah Biography, Magician, Age, Boyfriend, Net Worth]

सुहानी शाह जीवन परिचय [ Suhani Shah Biography]

वास्तविक नाम (Real Name)सुहानी शाह
जन्मदिन (Birthday)29 जनवरी 1990
जन्मस्थान (Birthplace)उदयपुर राजस्थान
पेशा (Profession)मैजिशियन (जादूगर)
उम्र (Age)32 वर्ष
प्रसिद्ध जादू (famous magic)लोगों का दिमाग पढ़ने का जादू
होम टाउन (Hometown)उदयपुर
धर्म (Religion)हिन्दू
इनके बारे में भी पढ़िए –बागेश्वर धाम: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

सुहानी शाह का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Suhani Shah kab aur kaha hua tha]

सुहानी शाह का जन्म उदयपुर राजस्थान में 29 जनवरी 1990 को हुआ था । इनके माता का नाम स्नेहा लता शाह हैं जो कि गृहणी हैं । इनके पिता का नाम चंद्रकांत शाह हैं जो कि पेशे से एक फिटनेश ट्रेनर हैं ।

सुहानी शाह शिक्षा [Suhani Shan Education]

सुहानी के माता – पिता राजस्थान से गुजरात में शिफ्ट हो गए । सुहानी का प्रारम्भिक शिक्षा भी गुजरात से ही हुआ । और इन्होंने यही से जादू की काला भी सीखी । इनके जीवन का पहला स्टेज शो भी गुजरात में ही हुआ था ।

सुहानी शाह कैरियर [Career]

सुहानी शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत महज 7 साल के उम्र में ही कर दी थी । सुहानी शाह का पहला स्टेज शो 22 अक्टूबर 1997 को ठाकोरभाई देसाई हॉल अहमदाबाद गुजरात में हुआ था । तब से आज तक सुहानी शाह जादूगरी के दुनिया में छा चुकी हैं । इनका नाम भारत के सबसे बड़े जादूगरों के लिस्ट में शामिल हैं । हाल ही में सुहानी ने अपनी प्रसिद्ध जादू (दिमाग को पढ़ने वाला जादू) का प्रदर्शन संदीप माहेश्वरी शो में की थी । उस एपिसोड में ये संदीप माहेश्वरी के दिमाग में चल रहे बात को जान लिया था । मैं उस एपिसोड को नीचे दे रहा हूँ चाहे तो आप देख सकते हैं ।

शेयर मार्केट क्या हैं और इसे कैसे सीखे?

सुहानी शाह मिला हुआ अवार्ड

सुहानी शाह ने बहुत सारे अवार्ड जीते हुए हैं । सुहानी को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा जादूपरी के उपाधि से स्म्मनित किया जा चुका हैं । सुहानी को लोग जदुपरी के नाम से जानते हैं । और इनका दिमाग पढ़ने वाला जादू लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध हैं ।

सुहानी शाह के बॉयफ्रेंड का क्या नाम हैं [Suhani Shah ke Boyfriend ka kya nam hai]

पता हैं आपको सुहानी शाह के बारे में इंटरनेट पर सबसे अधिक यही सर्च किया जाता हैं कि उनके बॉयफ्रेंड का क्या नाम हैं? उनलोगों को बता दूँ कि जब सुहानी, संदीप माहेश्वरी शो में आई थी, तब उन्होने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया था कि उनके पास कोई बॉयफ्रेंड नहीं हैं । अगर आपने अभी तक उस एपिसोड को नहीं देखा तो, मैं उस एपिसोड को नीचे दे रहा हूँ चाहे तो आप देख सकते हैं ।

सुहानी शाह कुल संपति [Suhani Shah Networth]

सुहानी शाह के कमाई का मुख्य रूप दो जरिया पहला तो उनका स्टेज शो और दूसरा उनका यूट्यूब चैनल । इन्ही दो तरीके से सुहानी शाह पैसा कमाती हैं। सुहानी महीने का कितना कमाती हैं कभी बताया नहीं । इसीलिए उनके कमाई के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता । उनके यूट्यूब चैनल पर आ रहे व्यूज के हिसाब से उनका कमाई का अनुमान लगाए तो ओ हर महीने यूट्यूब से 20 से 30 हजार डॉलर कमा लेती होंगी ।

इनके बारे में भी पढ़े ।

खान सर
अलख पांडे
अमन धतरवाल
कोड विथ हैरी

Sandeep Maheshwari Show [ Meet Magician Suhani Shah

सुहानी शाह की उम्र क्या हैं?[ Suhani Shah Age]

32 [ 29 जनवरी 1990]

सुहानी शाह मिला हुआ अवार्ड

सुहानी शाह ने बहुत सारे अवार्ड जीते हुए हैं । सुहानी को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा जादूपरी के उपाधि से स्म्मनित किया जा चुका हैं । सुहानी को लोग जदुपरी के नाम से जानते हैं । और इनका दिमाग पढ़ने वाला जादू लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध हैं ।

सुहानी शाह के माता – पिता का क्या नाम हैं?

इनके माता का नाम स्नेहा लता शाह हैं जो कि गृहणी हैं । इनके पिता का नाम चंद्रकांत शाह हैं जो कि पेशे से एक फिटनेश ट्रेनर हैं ।

सुहानी शाह इंस्टाग्राम

Magician Suhani Shah
Magician Suhani Shah

knowledgefolk

You are all welcome to our website Knowledge Folk. Friends, my name is Chandan Maurya and I am a blogger as well as a YouTuber and BCA student. The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technology, Biography, games, Facts, Global Knowledge, or the Blogger, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in