Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi |

facttechz kaun hai?

facttechz एक यूट्यूब चैनल का नाम हैं , जिसके ओनर का नाम राजेश कुमार हैं। ये अपने चैनल के लिए खुद वॉइस ओवर, स्क्रिप्ट लिखते हैं। facttechz एक बहुत बड़ा यूट्यूब चैनल हैं।




राजेश कुमार परिचय (FactTechz)

अगर आप फैक्ट्स वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने कभी न कभी यूट्यूब पर factTechz का वीडियो जरूर देखा होगा। यह यूट्यूब पर सबसे बड़े एजुकेशनल/ फैक्ट्स चैनेलों में से एक हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि factTechz यूट्यूब चैनल का फाउंडर कौन हैं ? तो चलिए आज जान लेते हैं। factTechz यूट्यूब चैनल के फाउंडर का नाम राजेश कुमार हैं। 

FactTechz

यह एक ऐसा यूट्यूब चैनल हैं जिस पर लगभग हर विषय पर वैज्ञानिक और शैक्षिक वीडियो देखने को मिल जायेगा। इस चैनल के मालिक का नाम राजेश कुमार हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजेश अपने यूट्यूब वीडियो के लिए खुद ही अनुसंधान, स्क्रिप्ट और वॉइस ओवर करते हैं।




आपको बता दे कि FactTechz एक मात्र ऐसा यूट्यूब चैनल हैं जो इंडिया में 365 दिन में 1 मिलियन सब्सक्राइबर वाल पहला यूट्यूब चैनल बना। 27 जनवरी 2017 को इस चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर था , जो कि जून 2017 में इस यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गया। 16 अगस्त 2018 में इस चैनल पर 5 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके थे। यह यूट्यूब चैनल काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा हैं। इस चैनल के सब्सक्राइबर 17 जुलाई 2019 तक बढ़कर 10 मिलियन हो चूका था। आज के समय में इस यूट्यूब चैनल पर 17. 2 मिलियन सब्सक्राइबर हो चूका हैं।

Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi
Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi

FactTechz भारत का पहला ऐसा यूट्यूब चैनल है जो कि 365 दिन से कम समय में ही 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरा कर लिया था। राजेश कुमार ने अपने अबाउट में लिखा हैं कि ,” रिकॉर्ड तो टूटने के लिए बनता हैं ,” लेकिन हाँ पहले हम थे । FactTechz भारत का 7वा कॉर्पोरेट यूट्यूब चैनल हैं जो कि समय सिमा के अंदर ही 10 मिलियन सब्सक्राइबर पुरा कर लिया था। FactTechz मात्र 2 साल 11 महीने और 23 दिन में 10 मिलियन+ सब्सक्राइबर पूरा कर लिया। यह चैनल यूट्यूब के टॉप एजुकेशनल यूट्यूब चैनल में से एक हैं।




कैरियर

राजेश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल का शुरुआत 24 जुलाई 2016 को किया था। इन्होंने मात्र 16 साल के उम्र में ही चैनल शुरू कर दिया था। इनके चैनल के पहला वीडियो का नाम हैं, धरती के बारे में 10 तथ्य , यह वीडियो 18 सितम्बर 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

NameRajesh Kumar
Youtube Channel NameFacttechz
Birthday1 April, 2000
Nationality  Indian
Citizenship Indian

FactTechz face reveal date

FactTechz तो वैसे अपना फेस रिवील बहुत पहले ही करने वाला था , लेकिन बाद में ये अपने व्यूअर से एक वादा किया की जब तक इस चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर नहीं हो जाते मैं फेस रिवील नहीं करूँगा। जिस दिन FactTechz यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो जायेंगे , तो मैं अपना फेस रिवील कर दूंगा। अपने व्यूअर से किये वादा अनुसार FactTechz यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरा हो गया और FactTechz अपना वादा निभाया और 17 जुलाई 2019 को अपना फेस रिवील कर दिया।




Rajesh Kumar(FactTechz) Family

इनके परिवार के बारे ज्यादा कुछ तो जानकारी नहीं क्योंकि राजेश ने कभी भी ऑफिसियली अपने परिवार के बारे में कुछ बताया ही नहीं। राजेश के एक छोटी बहन हैं जिनका नाम दीपिका हैं जो कि एक youtuber हैं , ये भी अपने बड़े भाई राजेश की तरह ही फैक्ट्स से सम्बंधित वीडियो बनाती हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Deepika Facts Girl हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर अभी के समय में 103k सब्सक्राइबर है। दीपिका अभी तक अपने यूट्यूब चैनल पर 44 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। इनका बोलने का स्टाइल भी अपने बड़े भाई राजेश की तरह ही हैं।

Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi
Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi

Subscribers Milestone

DateSubscribers
 January 17, 2017100,000
 June 16, 20171 Million
October 3, 20172 Million
January  15, 20183 Million
May 15, 20184 Million
June 15, 20185 Million
October 11, 20186 Million
December 12, 20187 Millon
February 7, 20198 Million
15 April 20199 Million
July 17, 201910 Million
September 30, 201911 Million
December 15, 201912 Million
October 12, 202117.2 Million

 

आपके सवाल मेरे जवाब

 

Q1. FactTechz / Rajesh Kumar age

A. 21 Years

Q2. FactTechz / Rajesh Kumar Birthday

A. 1 April 2000

3Q. FactTechz / Rajesh Kumar Sister Name

A. Deepika

Q4. Facttechz Real Name

A. Rajesh Kumar

इसे भी पढ़े :



knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi
Rajesh Kumar (factTechz) biography in Hindi