अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय । Ashneer Grover Biography in Hindi

Ashneer Grover Biography, Net Worth, Wife, Age, Education, Bharat Pe, LinkedIn, Doglapan।

Contents hide
अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय । Ashneer Grover Biography in Hindi
अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय । Ashneer Grover Biography in Hindi

आज के तारीख में हम सभी लोग Paytm का इस्तेमाल करते हैं इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं और अपने बैंक के अकाउंट में पैसे कहीं से मंगा भी सकते हैं। आप लोगों ने BharatPe यूपीआई के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके मालिक का नाम का अशनीर ग्रोवर है। जो भारत का एक युवा बिजनेसमैन है।

ऐसे में लोगों के मन में इस महान व्यक्ति के जीवन के बारे में जाने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि अशनीर ग्रोवर जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, करियर ,Bharat Pe बिजनेस की शुरुआत और शार्क टैंक में जज के कुर्सी तक कैसे पहुचे । अश्नीर ग्रोवर के लगभग सबकुछ आपको इस एक ही आर्टिक्ल में जानने को मिल जाएगा ।

 

अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय (Ashneer Grover Biography)

पूरा नाम (Full Name)अश्नीर ग्रोवर
जन्म स्थान (Birthplace)नई दिल्ली
जन्मतिथि (Birthday)14 जून 1982
शैक्षणिक योग्यता (Education qualifications)बी टेक, एमबीए
कॉलेज (College)इंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस
नागरिकता (Nationality)भारतीय
उम्र (Age)39 साल 2022 के मुताबिक
धर्म (Religion)हिंदू
पेशा (Profession)BharatPe कंपनी के मालिक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)शादीशुदा
पत्नी का नाम (Wife’s Name)माधुरी जैन
संपत्ति (Net Worth)790 करोड़
कार (Car)मर्सडीज

अशनीर ग्रोवर जन्म कब और कहाँ हुआ था (Ashneer Grover Birthday)

Ashneer Groverका जन्म 14 जून 1982 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते थे और उनकी माता एक हाउसवाइफ थी। उनका बचपन काफी अच्छी तरह से गुजरी हैं। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी थी।

अशनीर ग्रोवर की शिक्षा (Ashneer Grover Education)

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के पब्लिक स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने आईटीआई दिल्ली कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त किया। इसके बाद वह 1 साल के लिए फ्रांस में स्थित  इंसा-ल्योन यूनिवर्सिटी चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत वापस आ गए और अहमदाबाद में स्थित आईआईएम में एडमिशन लिया और यहां से इन्होंने मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल किया।

अशनीर ग्रोवर परिवार (family of Ashneer Grover)

पत्नी का नाममाधुरी जैन
बच्चों का नामबेटा एवी ग्रोवर  बेटी का नाम मन्नत ग्रोवर
अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय । Ashneer Grover Biography in Hindi

अशनीर ग्रोवर कैरियर (Ashneer Grover career)

1. उन्होंने अपनी पहली नौकरी कोटक महिंद्रा में इन्वेस्टर बैंकर के तौर पर किया था। जहां पर उन्होंने 7 साल काम किए थे।
2. साल 2013 मे अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में कॉरपोरेटर डेवलपमेंट के पद पर काम किया।
3.इसके बाद उन्होंने ग्रोवर्स नाम के कंपनी में काम करना शुरू किया।
4.साल 2017 में पीसी ज्वैलर लिमिटेड कंपनी काम में किया।
5.2018 में इन्होंने अपनी खुद की कंपनी Bharat Pe शुरू किया ।

Bharat Pe की शुरुआत कब हुई?

Ashneer Grover का सपना था कि अपनी खुद की कंपनी शुरू करें जिसके लिए उन्होंने 2018 में अपनी खुद की स्टार्टअप कंपनी भारत पे का शुभारंभ किया। हालांकि शुरुआत के दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह स्टाफ में लगा पाए और कंपनी के कई ऐसे काम थे जिसे करने के लिए प्रोफेशनल लोगों की जरूरत थी लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे।

इसलिए उन्होंने अपने कंपनी के बैंकिंग एचआर तथा आर्थिक मैनेजमेंट से संबंधित जो कि संभालने का जिम्मा अपनी पत्नी को दिया। 1 साल के भीतर ही उन्हें काफी अपार सफलता मिली इसके बाद वह अपनी कंपनी के ब्रांच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों में खोला। इसके बाद कंपनी तेजी के साथ सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गई। आज के समय में कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू 225 मिलियन डॉलर है।

Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के बारे में भी पढ़िए ।

शार्क टैंक में अशनीर ग्रोवर जज के रूप में। शार्क टैंक क्या हैं?

सोनी टीवी पर आने वाले रिएलिटी कार्यक्रम शर्क टैंक का आप लोगों ने नाम जरूर सुना होगा इसमें Ashneer Grover को जज के रूप में सम्मिलित किया गया था।

 जैसा की आप लोगों मालूम है कि शर्क टैंक एक बिजनेस संबंधित स्टार्टअप रियलिटी शो है। जहां पर नए-नए स्टार्टअप आइडिया शेयर किए जाते हैं ताकि लोग उस से प्रेरणा लेकर अपना खुद का कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

अशनीर ग्रोवर की सम्पति (Ashneer Grover net worth)

अगर हम इनकी कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2023 के डाटा के अनुसार 107 million डॉलर है। भारतीय रुपए में कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 790 करोड़ रुपए है और धीरे-धीरे उनके कंपनी का विस्तार हो रहा है ऐसे मे आने वाले दिनों में उनकी कंपनी और भी तेजी के साथ पूरी दुनिया में विस्तारित होगी जिससे उनके संपत्ति में भी इजाफा देखने को मिल सकता हैं ।

अशनीर ग्रोवर बार – बार दोगलापन शब्द का इस्तेमाल क्यों करते हैं?

Ashneer Grover
Doglapan

दोगलापन जैसे गाली – गलोज वाले शब्द का अशनीर ग्रोवर बार – बार इस्तेमाल क्यों करते हैं? यह बात तब कि हैं जब अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 में शार्क थे । तब उन्होने बात ही बात में या बोले तो गुस्से में आकार एक वाक्य बोला “यह सब दोगलापन हैं” और यह सोश्ल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि जब भी कोई दोगलापन गाली इस्तेमाल करता तो अशनीर ग्रोवर का नाम लेता “अरे यह डायलॉगअशनीर ग्रोवर का हैं न” । जो नहीं भी जानता था अशनीर ग्रोवर के बारे में वह भी जान गया सिर्फ और सिर्फ दोगलापन के वजह से ।

आपको बता दे कि दोगलापन अब सिर्फ गाली नहीं रह गई हैं बल्कि एक किताब का नाम भी हैं । जिसे अशनीर ग्रोवर ने खुद लिखा हैं । इस किताब में अशनीर ग्रोवर का सम्पूर्ण जीवनी हैं । खासकर यह किताब उनलोगों के लिए हैं जो बिज़नस मैन बनना चाहते हैं । वैसे दोगलापन किताब को एक बार सबको जरूर पढ़ना चाहिए । यह किताब Amazon पर बेस्ट सेल्लर हैं । चाहे तो आप इस किताब को Amazon से खरीद कर पढ़ सकते हैं ।

Doglapan Exposed – Ashneer Grover on TRS

Doglapan Exposed – Ashneer Grover On TRS

सोशल मीडिया हैंडल (social media Handle of Ashneer Grover)

Twitterclick here!
Facebookclick here!
Instagramclick here!
LinkedInclick here!

Q.अश्नीर ग्रोवर कौन है ?

Ans: भारत पे के संस्थापक

Q: अश्नीर ग्रोवर की पत्नी कौन है ?

Ans: माधुरी जैन ग्रोवर

Q: अश्नीर ग्रोवर को कौन सा अवार्ड मिला है ?

Ans: एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर साल 2021 में

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing अश्नीर ग्रोवर जीवन परिचय । Ashneer Grover Biography in Hindi