Ajay Banga, Age, Wife, Family, biography, net worth, family, education, wiki, father, mother, world bank

भारतीय मूल के अजय पाल सिंह बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वर्ल्ड बैंक के अगले चेयरमैन के पद के लिए चुना हैं। आपको बता दे कि अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं। जैसे ही वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने पद छोड़ने की घोषणा की उसके कुछ समय बाद ही अजय बंगा का नाम इस पद के लिए चुन लिया गया। आज हम इस आर्टिक्ल में उनके जीवन के बारे में जानने वाले हैं । तो आप इस आर्टिक्ल को अंत या पूरा जरूर पढ़िएगा ।
पूरा नाम | अजयपाल सिंह बंगा |
जन्मदिन | 10 नवम्बर, 1959 |
जन्मस्थान | पुणे महाराष्ट्र भारत |
माता का नाम | जसवंत बंगा |
पिता का नाम | हरभजन सिंह बंगा |
पत्नी का नाम | ऋतु बंगा |
उम्र | 63 वर्ष |
पेशा | वर्ल्ड बैंक के चेयरमैन के लिए चुने गए हैं । इससे पहले वह मास्टरकार्ड के सीईओ रह चुके हैं । |
नागरिकता | इंडियन अमेरीकन |
धर्म | सैनी सीख |
अवार्ड | पद्माश्री |
कौन हैं अजय बंगा? (Ajay Banga Kuan Hai)
अजय बंगा भारतीय – अमेरिकी हैं । जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं । अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं । इसके अलावा वह अमेरीकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी कार्य कर चुके हैं । हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अजय बंगा को वर्ड बैंक के चेयरमैन पद के लिए चुना हैं ।
इनके बारे में भी पढ़िए : एक भारतीय नील मोहन बना यूट्यूब का सीईओ
अजय बंगा का परिवार (Ajay Banga Family)
माता का नाम | जसवंत बंगा |
पिता का नाम | हरभजन सिंह बंगा |
पत्नी का नाम | ऋतु बंगा |
भाई का नाम | एमएस बंगा |
अजय बंगा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
अजय बंगा का जन्म 10 नवम्बर 1959 को पुणे महाराष्ट्र भारत में हुआ था । इनके माता का नाम जसवंत बंगा तथा इनके पिता का नाम हरभजन सिंह हैं जो कि लेफ्टिनेंट – जनरल के रूप भारतीय सेना में सेवा दी थी और वह हैदराबाद में तैनात थे। उनका एक बड़ा भाई हैं जिनका नाम एमएस बंगा हैं जो कि पेशे से एक बिज़नसमैन हैं ।
अजय बंगा की शिक्षा (Ajay Banga Education)
अजय बंगा पुणे से ही अपने स्कूल की पढ़ाई की और स्कूल की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविधालय में दाखिला लिया। डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बैचलर की डिग्री प्राप्त की । इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM) से प्रबंधन की पढ़ाई पूरी की ।
अजय बंगा की नेटवर्थ (Ajay Banga Networth)
सीएनबीसी टीवी 18 के रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा के अनुमानित नेटवर्थ 206 मिलियन डॉलर थी । जो भारतीय रूपय में लगभग 17 अरब 9 करोड़ होता हैं।
Who is Ajay Banga, the first Indian American nominated to lead World Bank?
कौन हैं अजय बंगा?
अजय बंगा भारतीय – अमेरिकी हैं । जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं । अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं ।
अजय बंगा की नेटवर्थ (Ajay Banga Networth)
सीएनबीसी टीवी 18 के रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा के अनुमानित नेटवर्थ 206 मिलियन डॉलर थी । जो भारतीय रूपय में लगभग 17 अरब 9 करोड़ होता हैं।