Ajaypal Singh Banga (Ajay Banga) Biography in Hindi। अजयपाल सिंह बंगा जीवन परिचय ।

Ajay Banga, Age, Wife, Family, biography, net worth, family, education, wiki, father, mother, world bank

Ajaypal Singh Banga (Ajay Banga) Biography in Hindi। अजयपाल सिंह बंगा जीवन परिचय ।
Ajaypal Singh Banga (Ajay Banga) Biography in Hindi। अजयपाल सिंह बंगा जीवन परिचय ।

भारतीय मूल के अजय पाल सिंह बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वर्ल्ड बैंक के अगले चेयरमैन के पद के लिए चुना हैं। आपको बता दे कि अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं। जैसे ही वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने पद छोड़ने की घोषणा की उसके कुछ समय बाद ही अजय बंगा का नाम इस पद के लिए चुन लिया गया। आज हम इस आर्टिक्ल में उनके जीवन के बारे में जानने वाले हैं । तो आप इस आर्टिक्ल को अंत या पूरा जरूर पढ़िएगा ।

पूरा नामअजयपाल सिंह बंगा
जन्मदिन10 नवम्बर, 1959
जन्मस्थानपुणे महाराष्ट्र भारत
माता का नामजसवंत बंगा
पिता का नामहरभजन सिंह बंगा
पत्नी का नामऋतु बंगा
उम्र63 वर्ष
पेशावर्ल्ड बैंक के चेयरमैन के लिए चुने गए हैं । इससे पहले वह मास्टरकार्ड के सीईओ रह चुके हैं ।
नागरिकताइंडियन अमेरीकन
धर्मसैनी सीख
अवार्डपद्माश्री

कौन हैं अजय बंगा? (Ajay Banga Kuan Hai)

अजय बंगा भारतीय – अमेरिकी हैं । जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं । अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं । इसके अलावा वह अमेरीकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी कार्य कर चुके हैं । हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अजय बंगा को वर्ड बैंक के चेयरमैन पद के लिए चुना हैं ।

इनके बारे में भी पढ़िए : एक भारतीय नील मोहन बना यूट्यूब का सीईओ

अजय बंगा का परिवार (Ajay Banga Family)

माता का नामजसवंत बंगा
पिता का नामहरभजन सिंह बंगा
पत्नी का नामऋतु बंगा
भाई का नामएमएस बंगा

अजय बंगा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अजय बंगा का जन्म 10 नवम्बर 1959 को पुणे महाराष्ट्र भारत में हुआ था । इनके माता का नाम जसवंत बंगा तथा इनके पिता का नाम हरभजन सिंह हैं जो कि लेफ्टिनेंट – जनरल के रूप भारतीय सेना में सेवा दी थी और वह हैदराबाद में तैनात थे। उनका एक बड़ा भाई हैं जिनका नाम एमएस बंगा हैं जो कि पेशे से एक बिज़नसमैन हैं ।

अजय बंगा की शिक्षा (Ajay Banga Education)

अजय बंगा पुणे से ही अपने स्कूल की पढ़ाई की और स्कूल की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविधालय में दाखिला लिया। डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बैचलर की डिग्री प्राप्त की । इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM) से प्रबंधन की पढ़ाई पूरी की ।

अजय बंगा की नेटवर्थ (Ajay Banga Networth)

सीएनबीसी टीवी 18 के रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा के अनुमानित नेटवर्थ 206 मिलियन डॉलर थी । जो भारतीय रूपय में लगभग 17 अरब 9 करोड़ होता हैं।

Who is Ajay Banga, the first Indian American nominated to lead World Bank?

Who is Ajay Banga, the first Indian-American nominated to lead World Bank?

कौन हैं अजय बंगा?

अजय बंगा भारतीय – अमेरिकी हैं । जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं । अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ भी रह चुके हैं ।

अजय बंगा की नेटवर्थ (Ajay Banga Networth)

सीएनबीसी टीवी 18 के रिपोर्ट के अनुसार, 14 जुलाई 2021 तक अजय बंगा के अनुमानित नेटवर्थ 206 मिलियन डॉलर थी । जो भारतीय रूपय में लगभग 17 अरब 9 करोड़ होता हैं।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Ajaypal Singh Banga (Ajay Banga) Biography in Hindi। अजयपाल सिंह बंगा जीवन परिचय ।