OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

आज हम इस आर्टिक्ल में OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । और इसके अलावा OYO कंपनी के बारे में भी जानेंगे कि कंपनी की शुरुआत कब और कैसे हुआ । अगर आप भी रितेश अग्रवाल और इनके कंपनी OYO के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।

Ritesh Agrwal (9)

रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । [ Ritesh Agrawal Biography]

नाम (Name)रितेश अग्रवाल
जन्म दिन (Birthday)16 नवम्बर 1993
जन्म स्थान (Birthplace)रायगढ़, ओड़ीशा, भारत
होम टाउन (Hometown)बिसम कटक ओढ़िशा
स्कूल (School)सेक्रेड हार्ड स्कूल
कॉलेज (College)इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नस एंड फ़ाइनेंस, दिल्ली (College Drop-out)
उम्र (Age)29 वर्ष
पेशा (Profession)उद्यमी (Founder of OYO)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू

रितेश अग्रवाल का जन्म बिसम कटक ओढ़िशा में 16 नवम्बर 1993 को हुआ था । इनका जन्म एक मध्यवर्गीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था । बचपन से ही रितेश एक सफल बिज़नस मैन बनना चाहते थे । रितेश बचपन से ही Steve Jobs, Mark Zuckerburg और Bill Gates से बहुत ही प्रेरित थे ।

रितेश अग्रवाल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवम्बर 1993 को बिसम कटक ओढ़िशा में हुआ था । इनके परिवार में इनके माता – पिता और तीन भाई बहन हैं । इनके पिता इनफ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन के साथ मिल कर काम करते हैं और इनकी माँ एक गृहणी हैं

OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]
OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]

OYO Rooms का शुरुआत कैसे हुआ?

OYO Rooms आज के समय में दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस OYO Rooms की शुरुआत कैसे हुई थी ? अगर आप नहीं जानते तो चलिए जान लेते हैं ।

रितेश को बचपन से घूमने का बहुत ही शौक था । जब भी इनको मौका मिलता था तब ये घूमने निकाल पड़ते थे । ट्रैवल (यात्रा) करते वक्त कही ठहरने के व्यवस्था से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था । जैसे बहुत सारे पैसा देने के बाद भी बेकार जगह पर रहना पड़ता था , तो कभी बहुत कम पैसे में अच्छा जगह मिल जाता था । कभी – कभी ऐसा होता था कि रहने के लिए कोई जगह ही नहीं मिलता था ।

ऐसे ही बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ा । इन सभी समस्याओं से ही रितेश को अनुभव हुआ कि ” मुझे एक ऑनलाइन रूम बूकिंग कम्यूनिटी कि शुरुआत करनी चाहिए । जिस से यात्रियों को अच्छी सुविधा के साथ रहने के लिए अच्छा जगह मिल सके।

रितेश ने मात्र 18 साल के उम्र में Oravel Stay Pvt.Ltd कंपनी की शुरुआत की । Oravel एक ऐसी कंपनी थी जो कस्टमर उनके budget के हिसाब से होटल दिलाने का काम करती थी । लेकिन कुछ समय बाद इस कंपनी का नाम बदलकर OYO Rooms कर दिया गया । Oravel का नाम इसलिए बदला गया क्योंकि मार्केटिंग में इस नाम के साथ बहुत दिक्कत आ रही थी, लोगों यह नाम ठीक से याद नहीं रह पाता था, लोग इस नाम को ठीक से उच्चारण नहीं कर पाते थे । इसीलिए रितेश ने अपनी कंपनी Oravel का नाम बदलकर OYO Rooms कर दिया । आज समय यह नाम हर किसी के जुबान पर होता हैं ।

Founder of Paytm: विजय शेखर शर्मा के जीवनी भी पढ़िए ।

OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रितेश अग्रवाल

Ritesh Agarwal को OYO Rooms का आइडिया कैसे आया?

रितेश अग्रवाल हाइस्कूल से निकलते ही अपनी कंपनी की शुरुआत कर दी थी । उस वक्त ये छोटे – छोटे internship किया करते थी और लोगों के लिए सोश्ल मीडिया पेज, वेबसाइट बनाने का काम करते थे । इस से उन्हे कुछ पैसे मिल जाते थे । और रितेश उन पैसो का इस्तेमाल धूमने में किया करते थे क्योकि उन्हे घूमना बहुत ही पसंद था । OYO rooms idea भी घूमने के दौरान ही आया था । आज के समय में पूरे दुनिया भर में OYO के 1 लाख 40 हजार प्रॉपर्टि हैं ।

Thiel Fellowship क्या हैं?

PayPal के Founder Peter Thiel, 20 साल से कम उम्र के बच्चों को $100,000 (82 लाख रुपय ) देते हैं । इसका एक कंडिशन हैं कि जिसे बच्चे को $100,000 मिलता उसे अपना कॉलेज छोड़ना पड़ता हैं और पूरा ध्यान अपने बिज़नस में लगाना होता हैं ।

Ritesh Agarwal बने थे एशिया के सबसे पहले Thiel Fellow

फिर इसके बाद रितेश को एक साइबर कैफ़ में peter thiel के बारे में पता चला । फिर उन्होने इसे अच्छे से समझा और Thiel Fellowship के लिए अप्लाई कर दिया । कुछ समय बाद, रितेश Thiel Fellow बन गए और इन्हे PayPal के Founder Peter Thiel के तरफ से मिले $100,000 । आपको बता दे कि रितेश अग्रवाल पूरे एशिया में Thiel Fellow बनने वाले पहले व्यक्ति हैं ।

Ritesh Agarwal Awards

रितेश अग्रवाल नाम Forbes List “30 Under 30” in consumer tech sector में भी आ चुका हैं । अभी तक रितेश अग्रवाल को बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं ।

Award YearAward Name
20138 Hottest Teenage startup founders in the World by Business Insider
2014TiE-Lumis Entrepreneurial Excellence Award
2015Business World Young Entrepreneur Award
OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]

Ritesh Agrawal Struggle story [ रितेश अग्रवाल की संधर्ष की काहानी ]

रितेश को एकदम से सफलता हासिल नहीं हुई बल्कि उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत की हैं। रितेश मोबाइल सिम बेचने तक का काम किया हैं। आपको बता दे कि रितेश अग्रवाल का जन्म ओड़िसा में एक माड़वाड़ी परिवार में हुआ था। उनके परिवार आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके घर का खर्चा एक दुकान के कमाई से चलता था। नवंबर 1993 में जन्मे रितेश के माता पिता उन्हें इंजीनियर बनते देखना चाहते थे।

माता – पिता के सपने बहुत दूर रितेश अग्रवाल कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसी बीच वे 10वीं की पढ़ाई ख़त्म करके दिल्ली आ गए। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में अपने खर्चे पुरे करने के लिए मोबाइल सिम बेचने का किया। इस दौरान रितेश ने आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की। ये सब देख कर उनके माता – पिता को हमेशा यह चिंता सताती रहती थी की आखिर रितेश अपने जीवन में क्या करना चाहता हैं। आपको बता दे कि 2020 के डेटा के अनुसार रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 7200 करोड़ से कही ज्यादा हैं।

किस – किस देश में हैं OYO

OYO एक भारतीय कंपनी 74 देशों के 800 शहरो में अपना परचम लहरा रही हैं । आपको बता दे कि चीन में सबसे बड़ी होटल कंपनी में से एक बन गई हैं OYO । चीन के साथ – साथ यह कंपनी यूएई, नेपाल, जापान, सऊदी अरब, इन्डोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, ब्राज़ील, मैक्सिको, अमेरिका और भी देश में होटल के फील्ड में अपना पकड़ मजबूत कर रही हैं ।

OYO Net Worth । Ritesh Agrawal Net Worth

2022 के डेटा के अनुसार रितेश अग्रवाल की कुल संपति $1.1 billion हैं । जो कि भारतीय रुपय में 91 अरब 3 करोड़ 27 लाख होता हैं । गुड़गाँव के एक छोटे से होटल से शुरुआत करने वाले रितेश अग्रवाल की कंपनी OYO आज दुनिया की सबसे बड़ी होटल कंपनी में से एक बन गई हैं ।

Meet OYO Founder Ritesh Agrawal

किस – किस देश में हैं OYO

OYO एक भारतीय कंपनी 74 देशों के 800 शहरो में अपना परचम लहरा रही हैं । आपको बता दे कि चीन में सबसे बड़ी होटल कंपनी में से एक बन गई हैं OYO । चीन के साथ – साथ यह कंपनी यूएई, नेपाल, जापान, सऊदी अरब, इन्डोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, ब्राज़ील, मैक्सिको, अमेरिका और भी देश में होटल के फील्ड में अपना पकड़ मजबूत कर रही हैं ।

OYO Net Worth । Ritesh Agrawal Net Worth

2022 के डेटा के अनुसार रितेश अग्रवाल की कुल संपति $1.1 billion हैं । जो कि भारतीय रुपय में 91 अरब 3 करोड़ 27 लाख होता हैं ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing OYO Founder: रितेश अग्रवाल जीवन परिचय । Ritesh Agrawal Biography in Hindi, [Age, Girlfriend, Net worth, OYO]