Smriti Mandhana biography in Hindi । स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

Contents hide
1. स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना का जन्म कब और कहा हुआ था।

स्मृति मंधाना का जन्म 1996 में 18 जुलाई के दिन महाराष्ट्र में हुआ था। इनके माता का नाम स्मृति मंधाना हैं तथा इनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है। स्मृति का एक भाई भी हैं जिसका नाम श्रवण मंधाना हैं।




Smriti Mandhana biography in Hindi । स्मृति मंधाना जीवन परिचय।
Smriti Mandhana biography in Hindi । स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना

नामस्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म18 जुलाई सन 1996 
आयु25
हाइट5 फुट 4 इंच
बर्थ प्लेसमहाराष्ट्र 
राष्ट्रीयताभारतीय
पिताश्रीनिवास मंधाना
मातास्मिता मंधाना
भाईश्रवण मंधाना 
पेशाक्रिकेट
धर्महिन्दू
जातिमारवाड़ी
मुख्य अवार्ड2019 में अर्जुन पुरस्कार
राशिकर्क
जर्सी नंबर18
डेब्यू (अंतराष्ट्रीय)उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के विरुद्ध ओडीआई और टी 20 खेल कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

 




स्मृति मंधाना प्रारंभिक जीवन

जब स्मृति दो साल की थी तब से ही ओ अपने परिवार के साथ सांगली, महाराष्ट्र में रह रही हैं। स्मृति ने अपना प्रारंभिक पढाई सांगली से ही की। स्मृति को क्रिकेट से इतना लगाव होने का सबसे बड़ा कारण था उनके पिता और भाई। ये जिला लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं। अपने दो क्रिकेटर को देख कर स्मृति ठान लिया कि अब मैं भी क्रिकेटर ही बनूँगी। स्मृति की माँ स्मिता भी स्मृति को बचपन से ही क्रिकेटरों वाला माहौल दिया।

इनके बारे में भी जानिए : नीरज चोपड़ा

स्मृति मंधना ने क्रिकेट कैरियर का कब की ?

स्मृति मंधाना क्रिकेट कैरियर का शुरुआत मात्र 09 वर्ष के आयु में ही कर दी थी। क्रिकेट के दुनिया में इनको सफलता तब मिली जब इनका चुनाव अंडर 15 में हुआ। इसके बाद इनका कैरियर हवा के गति से आगे बढ़ने लगा। स्मृति के कैरियर में एक और शानदार मोड़ आया जब स्मृति चुनाव अंडर 19 में हुआ। और स्मृति को अंडर 19 में खेलने का मौका प्राप्त हुआ।

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

स्मृति का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर से भी अधिक शानदार और रोचक है। उनके इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सन 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में हुई थी। इस मैच की दोनो इनिंग्स को मिला कर उन्होंने कुल 73 रन बनाए थे और इस तरह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। इसके पहले उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के विरुद्ध ओडीआई और टी 20 खेल कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। स्मृति ने 109 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसके बाद स्मृति एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बन गई थी जिन्हे 2016 आईसीसी ने महिला टीम के नामों में जगह दी।




आपके द्वारा पूछे गए सवाल

Q. Smriti Mandhana Husband Name

A. अभी शादी नहीं हुई हैं।

Q. स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है?

A. स्मृति ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया हैं।

Q. स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कब की

A. 2014

Q. स्मृति मंधाना ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया था?

Ans : नौ वर्ष की आयु से।

Q : स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार कब मिला?

A.  2019

Q. Smriti Mandhana cast

A. माड़वाड़ी

Q. स्मृति मंधाना के पिता का नाम क्या हैं ?

A. श्रीनिवास मंधाना

Q. स्मृति मंधाना के माता का क्या नाम हैं?

A. स्मिता मंधाना

Q. स्मृति मंधना के भाई का क्या नाम हैं ?

A. श्रवण मंधाना 

 



knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Dilip Sarwa

    Nice Post

Smriti Mandhana Biography