जया किशोरी जीवन परिचय। Jaya Kishori Ji Biography in hindi

Jaya Kishori Ji Biography in hindi




वास्तविक नाम जया शर्मा
उपनाम किशोरी जी , इन्हे आधुनिक युग के मीरा भी कहा जाता हैं।
पेशा संगीत कलाकार एवं आध्यत्मिक वक्ता
जन्मदिन 13 जुलाई 1995
जन्म स्थान सुजानगढ़ राजस्थान
राष्ट्रीयताभारतीय
राशिकर्क
स्कूल महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता।
कॉलेज श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता
शिक्षाकॉमर्स में स्नातक
जातीब्राह्मण
धर्म सनातन (हिन्दू)
रूचि/ शौकगाना गाना, किताबे पढ़ना, संगीत सुनना
इनके बारे में भी पढ़िए :धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 
जया किशोरी जीवन परिचय। Jaya Kishori Ji Biography in hindi
जया किशोरी जीवन परिचय। Jaya Kishori Ji Biography in hindi

जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं ये सनातन धर्म (हिन्दू) के ऊपर भाषण , कथा, भगवान श्री कृष्ण का कथा, भगवान श्री राम का कथा सुनाती हैं। ये लोगों को आध्यात्मिक तरीके से मोटीवेट/प्रेरित करती हैं। ये आध्यात्मिक गायिका भी हैं। इन्होंने बहुत सारे आध्यात्मिक गाने भी गाये हुए हैं और आज के समय में भी गाती रहती हैं। इनके द्वारा गाया गाया गाना लोगों को बहुत पसंद आता हैं। ये जया किशोरी के नाम से प्रचलित हैं हालाकिं इनका असली नाम जया शर्मा हैं।

जया किशोरी परिवार

माता सोनिया शर्मा
पिता शिवशंकर शर्मा
बहन चेतन शर्मा (जया किशोरी से छोटी हैं )
पति *****
भाई *****




जया किशोरी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

जया किशोरी जी का जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था। इनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ गावं में हुआ था। इनके माता का नाम सोनिया शर्मा तथा इनके पिता का शिवशंकर शर्मा हैं एवं इनके बहन का नाम चेतां शर्मा हैं। 

जया किशोरी का शिक्षा ( jaya kishori education)

जया किशोरी ने अपने स्कूल की पढाई महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से की हैं तथा कॉलेज की पढाई श्री शिक्षायतन कॉलेज कोलकाता से की हैं। इन्होंने कॉमर्स से स्नातक की हुई हैं।

जया किशोरी की शादी

हर कोई जनाना चाहता हैं कि जया किशोरी की शादी हुई हैं या नहीं। तो मैं आपके जानकरी के लिए मैं बता दू कि जया किशोरी की शादी अभी तक नहीं हुई हैं। आजकल हर कोई इंटरनेट पर सर्च कर रहा हैं कि जया किशोरी की पति का क्या नाम हैं? तो मैं उनको पता दूँ की जया किशोरी जी का अभी शादी नहीं हुआ हैं। जया किशोरी जी एक इंटरव्यू में बोली थी कि “मैं कोई साधु या सन्यासिनी नहीं हूँ मैं तो सामान्य लड़की हूँ और मेरी भी एक न एक दिन शादी हो ही जाएगी। लेकिन ओ समय अभी बहुत दूर हैं।”

जया किशोरी की शादी की शर्ते

जया किशोरी ने अपने शादी की कुछ शर्ते राखी हैं। जया किशोरी ने एक बार एक वीडियो में बोली थी कि “अगर मेरी शादी कोलकाता हुई तो बहुत अच्छा हैं मैं जब चाहु तब अपने माता पिता के घर आ जा सकती हूँ। लेकिन अगर कोलकाता से बहार हुई तो मेरे माता पिता मेरे घर के अगल – बगल में ही एक घर ख़रीदकर शिफ्ट हो जायेंगे। क्योंकि जहाँ मैं रहूंगी वही मेरे माता पिता भी रहेंगे।”  मैं उस वीडियो को नीचे एम्बेड कर रहा हूँ आप चाहे तो देख सकते हैं।




जया किशोरी कुल सम्पति 2022 (jaya kishori net worth 2022)

अगर बात करे कि 2022 में जया किशोरी का कुल सम्पति कितना हैं तो कुछ इस प्रकार हैं – जया किशोरी का कुल सम्पति 4 – 5 करोड़ रुपया हैं। इनका सैलरी तक़रीबन 10 लाख रुपए हैं। ये कही जाकर एक कथा कहने का 9 लाख तक रूपए लेती हैं।

जया किशोरी रोचक बाते (jaya kishori facts)

  • हालाकिं की जया किशोरी का सभी बाते अच्छी होती लेकिन सबसे अच्छी बात ये हैं कि ये आज तक किसी भी कॉन्ट्रवर्सी में नहीं फसी।
  • 28 सितम्बर 2021 को जया किशोरी को उनके लोकप्रिय भजन और और खास कर महिलाओं मोटीवेट करने के लिए आइकोनिक मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका हैं।
  • आचार्य प्रशांत के जीवन के बारे में सबकुछ जानिए हिंदी में

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Jaya Sharma (@iamjayakishori)




  • जया किशोरी को खाली समय में किताबे पढ़ना बहुत पसंद हैं।
  • जया किशोरी को योग करना बहुत पसंद हैं और लोगों को योग करने के लिए जागरूक करती रहती हैं।
  • जया किशोरी को संगीत सुनना और हारमोनियम बजाना बहुत ही पसंद हैं।
  • जया किशोरी को लोकमत डिजिटल बेस्ट स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर (Influencer) का अवार्ड भी मिल चूका हैं।

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Jaya Sharma (@iamjayakishori)

आपके द्वारा पूछे गए सवाल

Q. जया किशोरी के बहन का नाम क्या हैं?

A. चेतन शर्मा

Q. जया किशोरी जन्मदिन

A. 13 जुलाई 1995

Q. जया किशोरी के पति का नाम

A. अभी शादी नहीं हुई

Q.जया किशोरी माता – पिता का नाम

A. माता का नाम सोनिया शर्मा तथा पिता का नाम शिवशंकर शर्मा 



knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Durgesh

    Jaya Kishore ji

जया किशोरी जीवन परिचय। Jaya Kishori Ji Biography in hindi
जया किशोरी जीवन परिचय। Jaya Kishori Ji Biography in hindi