आज के इस आर्टिकल में हम एक प्रसिद्ध टीचर अलख पांडेय के जीवनी के बारे में पढ़ेंगे। ये कहानी बाकी कहानी जैसे नहीं नहीं हैं , ये कहनी हैं 8 हजार रूपए से 8000 हज़ार करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी कंपनी खड़े करने वाले अलख पांडेय की। हाँ, ये वही आपके चहेते फिज़िक्स वाला (Physics Wallah) अलख पांडेय हैं। आज मैं इस आर्टिकल में अलख पांडेय बारे में हर ओ जानकरी देने का कोशिश करूँगा, जो लोग इनके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं। तो आप सभी इस आर्टिकल को जरूर पढ़ियेगा।
कौन हैं अलख पांडेय (Physics Wallah)
अलख पांडेय एक शिक्षक हैं जो फिजिक्स पढ़ाते हैं। ये भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी प्रसिद्ध हैं। इनके शिक्षण संस्थान का नाम Physics Wallah हैं। जो आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी संगठन हैं (organisation) हैं। कुछ समय पहले ही अलख पांडेय ने कोटा में एक इंस्टिट्यूट खोली हैं। Physics Wallah भारत के बड़े – बड़े स्टार्टअप में से एक हैं।
JEE/NEET के प्रिपरेशन के लिए अलख पांडेय में 3000 से 3500 तक के बीच में ही फ़ी लेते हैं। आज के समय में Physics Wallah 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न (Unicorn) कंपनी बन चुकी हैं। Physics Wallah के इतने सफल यूनिकॉर्न कंपनी बनने का कारण हैं उनके पढ़ाने के तरीका और कम फ़ी में बड़े – बड़े एग्जाम का प्रिपरेशन। क्लास में बच्चों को मनोरंजन करने के लिए ये अलग – अलग एक्टर के मिमिक्री भी किया करते थे। हालांकि आज के तारीख में संस्थान इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि अब तो ये क्लास लेते ही नहीं या फिर कभी – कभी लेते हैं।
अलख पांडेय एक टीचर ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी हैं। इनका सपना था एक्टर बनना, लेकिन इस सपने को क्लास रूम बच्चों के सामने एक्टिंग करके पूरा कर लिया। Physics Wallah की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल से हुई थी। तब सिर्फ अलख पांडेय अकेले पढ़ाया करते थे। लेकिन आज के समय में 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी कड़ी कर दी।
वास्तविक नाम | अलख पांडेय |
जन्म | 2 अक्टूबर |
जन्म स्थान | प्रयागराज उत्तरप्रदेश |
माता | रजत पांडेय |
पिता | सतीश पांडेय |
बहन | अदिति पांडेय |
धर्म | सनातन |
नागरिकता | भारतीय |
अलख पांडेय का बचपन
अलख पांडेय मूल रूप से प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके परिवार में माता रजत पांडेय और पिता सतीश पांडेय तथा बहन आदिति हैं। पहले अलख के घर की आर्थिक स्थिति ख़राब थी। एक वक्त ऐसा आ गया था की अलख और अदिति को पढ़ाने के लिए घर तक बेचना पर गया था।
अलख पांडेय का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज उत्तरप्रदेश में हुआ था। अलख के माता का नाम रजत पांडेय था पिता का नाम सतीश पांडेय एवं इनके बहन का नाम अदिति पांडेय हैं। आज के समय में भारत के सबसे बाद शिक्षण संस्थान में से एक Physics Wallah के संस्थापक हैं।
अलख पांडेय की शिक्षा।
आपको जानकर बड़ा आश्चर्य हो सकता हैं कि अलख पांडेय 12th पास हैं इसके अलावा इनके पास और कोई भी डिग्री नहीं हैं। उन्होंने इस बात को खुद बड़ा भारत शो में कहाँ था कि “मैं बस 12th पास हूँ, इसके अलावा मेरे पास और कोई भी डिग्री नहीं हैं।” अलख पांडेय ने फिर आगे कहाँ कि ” बच्चो को इस से कोई ऐतराज नहीं था कि मैं सिर्फ 12th पास हूँ , इसके अलावा मेरे पास कोई और डिग्री नहीं हैं।”
अलख आगे बताते हैं कि मुझे एक कोचिंग में 15000 का जॉब मिला फिजिक्स पढ़ाने के लिए। कुछ दिनों तक मैं उस कोचिंग में फिजिक्स पढ़ाया। लेकिन पता नहीं कैसे उस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर को पता चल गया कि मैं सिर्फ 12th पास हूँ, फिर क्या उन्होंने बिना सोचे समझे इंस्टिट्यूट के बहार का रास्ता दिखा दिया मतलब उनसे जॉब छीन ली गई।
Dr Vijendra Singh Chauhan family, daughter, IAS rank, biography
इनके बारे में भी पढ़िए।
अलख पांडेय का टीचर बनने की कहानी।
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि अलख पांडेय बचपन से ही एक एक्टर बनाना चाहते थे। इनके रोम – रोम में एक एक्टर बसा हुआ था। ये अपने स्कूल के दिनों में नुक्कड़ नाटक किया करते थे। आगे कॉलेज में जाने के बाद भी नुक्कड़ नाटक का सिलसिला थमा नहीं बल्कि जारी रहा। अलख का अब एक ही सपना था किसी भी तरह एक्टर बनना ही हैं। आपको बता दे कि ये अपने स्कूल के दिनों से ही ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे। एक्टर न बन पाने का सबसे बड़ा कारण था इनकी आर्थिक स्थिति।
जब अलख 11th में थे तब ये 9th के बच्चो को पढ़ाया करते थे। जब अलख 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे तब इनके घर आर्थिक स्थिति अतयंत आजुक हो गई, जिसके चलते उन्हें अपना घर बेचना पड़ गया और भाड़े के घर में शिफ्ट होना पड़ा था। कई वर्षों तक ऑफलाइन बढ़ाने के बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म का बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए अलख पांडेय ने 2015 में यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ना स्टार्ट कर दिए।
शुरुआत में अलख यूट्यूब पर 11th और 12th के बच्चों को पढ़ाया करते थे। लेकिन 2 सालो तक अच्छा रेस्पॉन्स न मिलने के कारण 11th और 12th के बच्चों को पढ़ना छोड़ दिए। अब यूट्यूब पर 2017 में 10th के बच्चों को पढ़ाना स्टार्ट किये। और बच्चों के तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स आ रहा था। इनकी पहली यूट्यूब की कमाई 8 हजार रूपए थी। यही से शुरुआत हुआ Physics Wallah की।
अब इनके अंदर का एक्टर मर चूका था और शिक्षक जाग चूका था। आज के समय में Physics Wallah 8000 करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी हैं। ये कहानी बाकी कहानी जैसे नहीं नहीं हैं , ये कहनी हैं 8 हजार रूपए से 8000 हज़ार करोड़ की यूनिकॉर्न कंपनी कंपनी खड़ी करने वाले अलख पांडेय की
Alakh Pandey (Physics Wallah) Net worth
newsfrom360 के अनुसार अलख पांडेय की नेटवर्थ 56 करोड़ रूपए हैं।
alakh pandey interview with vivek bindra
alakh pandey interview with sandeep maheshwari
Alakh Pandey(Physics Wallah) Net worth
newsfrom360 के अनुसार अलख पांडेय की नेटवर्थ 56 करोड़ रूपए हैं।
अलख पांडेय का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज उत्तरप्रदेश में हुआ था। अलख के माता का नाम रजत पांडेय था पिता का नाम सतीश पांडेय एवं इनके बहन का नाम अदिति पांडेय हैं।
Big fan sir
Nice article 👍
nice sir, good content in your site