नॉलेज फॉक के तरफ से एक नई शुरुआत। अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
अब पढ़ो प्यार से प्यार भरी कहानियाँ ।

तुम्हारी व्यस्तताओं का,तुम्हारे अपनो के बीच कभी खलल नही बनना चाहता मैं, मगर तुम्हारे खाली वक़्त का विकल्प भी नही होना चाहता... तुम्हारी समाजिक जिंदगी में तुमपर व्यंग का अवसर नही देना चाहता, मगर तुम्हारी जिंदगी में सिर्फ 'यू ही' का दिखावा भी नही होना मुझे! मुझे अफसोस नही पलभर का भी की तुम मेरी पसंदीदा नायिका में खरी नही उतर पाई, पर अफसोस है... तुम्हारी पसन्द में...... मै खुद को कभी ढूंढ नही पाया, तुम्हारी पसंद और तुममें..मुझे शिकायत नही तुमसे मजाकियां लहजे में क्या और कब कह जाती हो सबकुछ, पर मुझे दुःख होता है तुम मुझे कभी वो नही कहती, जो मैं सुनना चाहता हुँ! मुझे नही पता बताने और न बताने के बीच कौन सी ईमानदारी होती है पर मुझे पता है तुमने मेरे साथ बेईमानी की है, मैं नही कहना चाहता बहुत सी सच्चाईया तुम्हारी तुमसे, क्योंकि मैं जानता हूँ कहने के बाद मै बिखर जाऊंगा हालांकि अभी भी बिखरा ही हूँ और खुद को संभालना मेरे वश में कभी रहा ही नही! मैं जानता हूँ आधिपत्य का हस्ताक्षर नही है मेरा तुमपर, परन्तु मुझे मालूम है अधिकारों की वो भाषा जिसका आभास शब्दो के भाव के सुरों से प्रकट होता है! मुझे तुम याद भी नही आते, मुझे सिर्फ तुम्हारी यादें आती है जिनमे एकांत के सिवा कोई शोर नही है, और मुझे शोर से नफ़रत होती है ।।
इन महिला आईएएस को ट्रेंनिग के दौरान हो गया था प्यार।