IAS Tina Dabi Biography in Hindi
आज हमलोग इस आर्टिकल में आईएएस टीना डाबी के बारे में जानेगे। ये आज कल अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। लोग आज कल इनके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि टीना डाबी कौन हैं? टीना डाबी कहाँ से हैं ? टीना डाबी के पहले पति का क्या नाम हैं? टीना डाबी क्या करती हैं और उनका प्रोफेशन क्या हैं? न जाने ऐसे कितने सवाल लोग पूछ रहे हैं। तो जान लेते हैं आईएएस टीना डाबी के बारे में।
आईएएस टीना डाबी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
आईएएस टीना डाबी का जन्म 9 नवम्बर 1993 को मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ था। टीना के पिता का नाम जसवंत डाबी तथा इनके माता का नाम हिमानी डाबी हैं। जसवंत डाबी पेशे से दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं एवं हिमानी डाबी पेशे से एक इंजीनियर हैं। टीना की एक बहन भी हैं जिसका नाम रिया डाबी हैं।
कौन हैं टीना डाबी ?
टीना डाबी पेशे से एक आईएएस ऑफिसर हैं। ये देश के सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर में एक हैं। आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि टीना मात्र 22 साल की उम्र में ही upsc परीक्षा टॉप किया था।
अतहर आमिर कौन हैं ?
अतहर आमिर टीना डाबी के पहले पति का नाम हैं। अथर आमिर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के गांव देवेपोरा मट्ट के रहने वाले हैं। टीना और आमिर पहली बार उत्तराखंड के मसूरी में स्थित LBSNAA में मुलाकात हुई थी।
अतहर अमीर के बारे मे पढ़े ।
LBSNAA में आईएएस परीक्षा पास किये कंडीडेट को ट्रेनिंग दिया जाता हैं। LBSNAA ट्रेनिंग सेण्टर पर ये दोनों एक दूसरे से मिले थे और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। यही से शुरू होती हैं आमिर और टीना डाबी का का प्रेम कहानी एवं इस प्रेम कहानी का एंडिंग भी बहुत जल्दी हो जाता हैं।
आईएएस टीना डाबी और आमिर अतहर का तलाक
अब ये दोनों तलाक की बाते करने लगे। टीना और आमिर लगभग 3 साल तक एक दूसरे का साथ दिए ,उसके बाद इन दोनों ने आपसी तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करावा दी। जब ये खबर बहार निकला की ये दोनों तलाक कर रहे हैं , तो लोगों ने इन दोनों यानि कि आईएएस टीना और आईएएस आमिर को मन भर के गलियां दिया और लोगो ने कहाँ कि हमलोगों ने पहले ही कहाँ था कि इस आमीर से शादी मत करो।
IAS टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गावंडे से क्यों की शादी।
आईएएस टीना डाबी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वे हमेशा अपने अंदाज और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वही, इस बार आईएएस टीना डाबी पर्सनल लाइफ यानि की अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आईएएस टीना डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गावंडे से शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
टीना डाबी ने अपने इस रिश्ते को लेकर कहाँ कि आईएएस प्रदीप गावंडे एक अच्छे इंसान हैं और उन्होंने खुद मुझे प्रपोज़ किया था। टीना डाबी ने आगे कहाँ कि कोई भी रिश्ता उम्र के आधार पर तय नहीं होता हैं। किसी भी रिश्ते में प्यार, compatibility (अनुकूलता, सुसंगति ) और एक दूसरे को समझना बहुत जरुरी हैं।
इनके बारे में भी पढ़िए —
ध्यान दे : आप को ज्ञान देने के साथ – साथ मनोरंजन भी करावा रहा हूँ। अगर हो सके तो इस आर्टिकल को व्हाट्सप्प ग्रुप और व्हाट्सप्प स्टेटस पर शेयर जरूर कारना मेरे भाई।
FAQ
Q. टीना डाबी कौन हैं ?
A.टीना डाबी एक आईएएस अफसर जोकि upsc परीक्षा में रैंक 1 लेकर टोपर बनी थी।
Q. टीना डाबी के पहले पति का क्या नाम हैं?
A. आमिर खान अतहर
Q. टीना डाबी के दूसरे पति का क्या नाम हैं?
A. आईएएस प्रदीप गवांडे
Q. टीना डाबी ने आमिर अतहर से शादी कब की थी?
A. 20 मार्च 2018 टीना ने कोर्ट मैरिज किया था।
Q. टीना डाबी के माता – पिता का क्या नाम हैं?
A. टीना के माता का नाम हिमानी डाबी और पिता का नाम जसवंत डाबी हैं।
Q. टीना डाबी के बहन का नाम क्या हैं?
A. टीना डाबी के बहन का नाम रिया डाबी हैं।
Q. Tina Dabi current post
A. Joint Secretary of Finance (Tax) to the Government of Rajasthan
Full information about Tina dabi