IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel

IAS Saksham Goel Biography

मात्र 22 साल के उम्र में बना आईएएस ऑफिसर

आगरा के रहने वाले सक्षम गोयल ने 2021 upsc परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की हैं। जैसे ही upsc का रिजल्ट आया तो सक्षम और इनके परिवार वालो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मात्र 22 साल की उम्र में सक्षम ने ये मुकाम हासिल की हैं।

IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel
IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel

जब सक्षम ने UPSC परीक्षा पास की तो लोग इन्हें बधाइयाँ देने इनके घर पर पहुंचने लगे। सक्षम के पिता का नाम अमित गोयल हैं तथा ये लोग आगरा के सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हैं। सक्षम ने आगरा के सेंट कॉनरेड एंटर कॉलेज से दसवीं की पढ़ाई की।

IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel
IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel

इसके बाद सक्षम दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12वीं की पढ़ाई की। शुरुआती दिनों में सक्षम ने सिविल सेवा के तैयारी के लिए कुछ कोचिंग सहायता ली। लेकिन सक्षम को कोचिंग रास नहीं आया और कोचिंग छोड़ दी एवं सेल्फ स्टडी पर ध्यान देने लग गए। सक्षम ने पहले प्रयास में ही UPSC परीक्षा को क्रैक कर दिया और पुरे देश भर में 21वीं रैंक हासिल किया।

IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel
IAS Saksham Goel Biography In Hindi। IAS Saksham Goel

 

इनके बारे में भी पढ़िए।

आईएएस अभिषेक सिंह।
आईएएस श्रुति शर्मा।
आईएएस रिया डाबी।
आईएएस आरती डोगरा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *