अंग्रेजी न बोलने आने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, आईएएस ऑफिसर बनकर किया सबका मुँह बंद। IAS Surabhi Biography In Hindi
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक को करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। जिसे कई सारे छात्र साल -दर -साल प्रयास करते रहते हैं, लेकिन सफल कुछ ही लोग होते हैं। इन्हीं में से एक हैं सुरभि गौतम। आज के समय में सुरभि गौतम एक आईएएस ऑफिसर हैं। सुरभि अपने क्षमता के अनुसार खुद को गाइड किया और पहले ही प्रयास में आईएएस बनकर हजारों, लाखों उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बन गई।

Telegram Group Join Now

कहाँ की रहने वाली है आईएएस सुरभि गौतम

मध्यप्रदेश के एक छोटे से गावं की रहने वाली हैं आईएएस सुरभि गौतम। सुरभि बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज़ थी। ये अपने स्कूल समय में अपने क्लास में हमेशा टॉप करती थी। अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी बिना किसी बाहरी मदद और सिमित संसाधनों के बीच रहकर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त की। इनके पिता सिविल कोर्ट में वकील हैं तथा इनकी माता एक शिक्षिका हैं।

 अंग्रेजी न बोलने आने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, आईएएस ऑफिसर बनकर किया सबका मुँह बंद। IAS Surabhi Biography In Hindi
अंग्रेजी न बोलने आने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, आईएएस ऑफिसर बनकर किया सबका मुँह बंद। IAS Surabhi Biography In Hindi

आईएएस सुरभि गौतम की शिक्षा।

अपने स्कूल के शिक्षा पूरी करने के बाद, सुरभि ने स्टेट इंजीनियरिंग की परीक्षा दी और परीक्षा में पास हो गई। सुरभि अपने गावं की पहली ऐसी लड़की थी जो उच्च शिक्षा के लिए गावं को छोड़ कर शहर चली गई। सुरभि ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की। सुरभि अपने विश्वविधालय में टॉप की एवं अपने प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त की।

इनके बारे में भी पढ़िए।

आईएएस गौरभ पाण्डेय।
आईएएस जय गणेश।
आईएएस सलोनी वर्मा।
आईएएस दिव्या शक्ति।

UPSC के एग्जाम देने से पहले कई परीक्षाएं पास कर चुकी थी सुरभि।

विश्वविधालय के टॉपर और स्वर्ण पदक विजेता सुरभि गौतम UPSC सिविल सेवा के परीक्षा में बैठने से पहले कई सारे एग्जाम फर्स्ट अटेम्प में पास कर चुकी थी। सुरभि गौतम ने एक साल तक बीएआरसी में नुक्लियर साइंटिस्ट के रूप में काम की। सुरभि गेट, इसरो, सेल, MPPSC, PCS, CGL, दिल्ली पुलिस और FCI जैसे परीक्षाओं को पास किया। इतना ही नहीं सुरभि ने 2013 में IES परीक्षा में AIR 1 हासिल की थी।

Web Story

अच्छी अंग्रेजी न होने के कारण लोग उड़ाते थे मज़ाक।

हालांकि, अपने पुरे जीवन में अच्छे ग्रेड से पास करने के बाद भी वह कॉलेज में धारप्रवाह अंग्रेजी बोलने में असमर्थ थी। जिसके कारण उन्हें लोगों से आलोचना का भी सामना करना पड़ा। अंग्रेजी ठीक से न बोल पाने के कारण कक्ष (रूम) में उनका कई बार मज़ाक उड़ाया जाता था। लेकिन फिर सुरभि उनके इस ताने भरे बातों को जहर के भांति पी गई और आईएएस ऑफिसर बनकर उन हसने वाले लोगों के मुँह पर जबरदस्त तमाचा मारी।

आईएएस सुरभि गौतम रैंक।

IAS Surabhi Biography In Hindi | अंग्रेजी न बोलने आने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, आईएएस ऑफिसर बनकर किया सबका मुँह बंद।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली सुरभि गौतम ने साल 2016 में सिविल सर्विस में AIR 50 हासिल की।

कौन हैं सुरभि गौतम।

IAS Surabhi Biography In Hindi | अंग्रेजी न बोलने आने के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, आईएएस ऑफिसर बनकर किया सबका मुँह बंद।

सुरभि गौतम 2016 बैच के एक आईएएस अफसर हैं।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now