आईएएस स्वाति के नाम से थर - थर काँपते हैं खनन माफिया।

स्वाति मीणा मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं।

ये राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं। स्वाति का जन्म 1984 में हुआ था। 

इनके पिता एक आईआरएस ऑफिसर हैं। वही इनकी माँ सरोज मीणा एक पेट्रोल पंप चलाती हैं। 

स्वाति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी के तैयारी में जुट गई । 

स्वाति के पिता जो एक आईआरएस ऑफिसर थे वे स्वाति को पढ़ाई में खूब मदद किया करते थे 

स्वाति महज 22 साल के उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली ।

साल 2007 में स्वाति ने यूपीएससी परिक्ष में पूरे देश भर में 260वीं रैंक प्राप्त की और अपने बैच के सबसे कम उम्र के आईएएस बन गई । 

आईएएस बनने के बाद स्वाति का चयन मध्यप्रदेश कैडर में हुआ। बाद में मध्यप्रदेश के मंडला में स्वाति की पोस्टिंग हो गई। 

इसी दौरान कलेक्टर स्वाति, मंडला के खनन माफियाओं के खिलाप कड़ी से कड़ी करवाई की।  

 कई विभाग में खनन माफियाओं की शिकायत मिलने के बाद स्वाति ने सख्त करवाई का आदेश दिया और खनन माफियाओं को सबक सिखाया। 

आपको बता दे कि आईएएस स्वाति ने 25 मई 2014 को आईएएस तेजस्वी नायक से शादी कर ली।