काजोल अपने इस विवादित बयान के कारण फँस गई थी बड़ी मुसीबत में। 

होली के अवसर पर इनका एक बयान आया था जिसमें ये लोगो को होली की शुभकामनाएँ दे रही थी

और साथ ही होली में पानी न बर्बदा करने की सलाह दे रही थी ।

अब आप ही बताइये बिना पानी के होली खेलने में क्या खाक आनंद आएगा ।

लोगो का कहना था कि ये लोग फिल्म के सेट पर बारिश का सीन शूट करते वक्त जो इतना सारा पानी बर्बाद करते हैं, उस वक्त इनलोगों का ज्ञान कहाँ चला जाता हैं ।

पानी बचाने का ज्ञान होली के शुभ अवसर पर ही ये लोग क्यों देते हैं । 

काजोल अपने इस बयान को लेकर कुछ समय तक विवादों में घिरी हुई थी । हालांकि लोगों का गुस्सा बहुत जल्द शांत भी हो गया था । 

काजोल इस से पहले भी एक बार विवादों फंसी थी , जब इनके पति अजय देवगन की फिल्म शिवाय रिलीज होने वाली थी । 

दरअसल 2016 में काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म शिवाय और कारण जौहर की फिल्म ऐ दिल हैं मुश्किल इन दोनों फ़िल्मों का रिलीज तारीख एक ही था ।

जिसके कारण काजोल अपने सबसे अच्छे दोस्त कारण जौहर से भीड़ गई थी । 

दरअसल कारण जौहर, अजय की फिल्म शिवाय की रिलीज के तारीख पर ही अपना फिल्म ऐ दिल हैं मुश्किल रिलीज कर दिया ।

यही कारण हैं कि काजोल कारण जौहर से भीड़ गई थी ।

वैसे भी काजोल बॉलीवुड कि सबसे नटखट और चुलबुली अभिनेत्री हैं ।