IAS Kumar Anurag Biography In Hindi | आईएएस कुमार अनुराग जीवन परिचय । IAS Success Story
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

12वीं में फेल होने के बाद भी, अनुराग बना आईएएस ऑफिसर।

आईएएस ऑफिसर कुमार अनुराग, जो 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा। कुमार अनुराग मेहनत के दम पर असंभव को संभव कर दिया। एक आम धारण हैं कि पढ़ाई में कमज़ोर छात्र UPSC परीक्षा में नहीं बैठ सकता हैं, लेकिन पूरी तरह से गलत साबित कर के दिखा दिया अनुराग ने।

Telegram Group Join Now
IAS Kumar Anurag Biography In Hindi | आईएएस कुमार अनुराग जीवन परिचय । IAS Success Story
IAS Kumar Anurag Biography In Hindi | आईएएस कुमार अनुराग जीवन परिचय । IAS Success Story

आपको बता दे, कि अनुराग 12वीं और ग्रेजुएशन दोनों फेल हो गए थे। लेकिन उन्हें इसी असफलता ने सफलता की राह दिखाई। अनुराग ने दृढ संकल्प कर लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाये आईएएस ऑफिसर बनने के बाद ही चयन का साँस लूंगा। इस संकल्प ने अनुराग की जिंदगी ही बदल दिया।

आपको जानकर हैरानी होगा कि अनुराग की दृढ निश्चय और मेहनत से लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की। 2017 में 677 रैंक हासिल की थी लेकिन इनको आईएएस बनना था इसीलिए यह पर्याप्त नहीं था, इसीलिए अनुराग फिर से तैयारी शुरू कर दिए और साल 2018 में 48वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए।

बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अनुराग 12वीं कक्षा में मैथ्स की प्री बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे। लेकिन दूसरी एक नए जोश और जूनून के साथ तैयारी शुरू कर दी और साल मैथ्स में 90 प्रतिशत मार्क्स लगाकर पास हो गए।

इनके बारे में भी पढे ।

आईएएस हिमांशु गुप्ता ।
आईएएस सलोनी वर्मा ।
आईएएस अनु ।
आईएएस दिव्य शक्ति ।

इसके बाद अनुराग ने श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में दाख़िला करवाया। कॉलेज में आने के बाद अनुराग को पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था, दिल्ली में जाकर अपना पूरा समय घूमने में बिता देते थे। घूमने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई और ग्रेजुएशन में कई सारे सब्जेक्ट में फेल हो गए। फेल होने के बाद अनुरगा को अपने माता पिता से बहुत डांट सुननी पड़ी थी। इसके बाद उनकी अकल ठिकाने बार आ गई और फिर मन लगा कर पढ़ाई करने लगे।

Web Story

आईएएस कुमार अनुराग रैंक

2017 में 677 रैंक हासिल की थी लेकिन इनको आईएएस बनना था इसीलिए यह पर्याप्त नहीं था, इसीलिए अनुराग फिर से तैयारी शुरू कर दिए और साल 2018 में 48वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गए।

कुमार अनुराग कौन हैं?

एक आईएएस ऑफिसर ।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now