Sara Ali Khan Biography in Hindi। सारा अली खान जीवन परिचय।

सारा अली खान जीवन परिचय।

सारा अली खान कौन हैं?

सारा अली खान हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री का एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। ये अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा अली खान पटौदी परिवार से सबंध रखती हैं। इनके दादा जी का नाम मंसूर अली खान तथा इनके दादी का नाम शर्मिला टैगोर हैं।

Telegram Group Join Now




नाम  सारा अली खान
उपनाम सोम
जन्मदिन  12 अगस्त 1995
उम्र  27 साल (2022)
होम टाउन  मुंबई, महाराष्ट्र , भारत
जन्म स्थान  मुंबई, महाराष्ट्र , भारत
स्कूल धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई
शिक्षा इतिहास और राजनितिक विज्ञान ग्रेजुएट।
कॉलेज  कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क।
माता का नाम  अमृता सिंह।
पिता का नाम  सैफ़ अली खान।
भाई  इब्राहिम अली खान।
धर्म इस्लाम
नागरिकता भारतीय
पेशा बॉलीवुड अभिनेत्री
डेब्यू  केदारनाथ (2018)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

Sara Ali Khan Biography in Hindi। सारा अली खान जीवन परिचय।

सारा अली खान का जन्म और कहाँ हुआ था ?

सारा अली खान का जन्म शनिवार, 12 अगस्त 1995 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके माता का नाम अमृता सिंह तथा इनके पिता का नाम सैफ अली खान हैं जो कि पेशे से दोनों अभिनेत्री, अभिनेता हैं। इनका एक भाई भी जिसका नाम इब्राहिम अली खान हैं। इनका जन्म 2001 में हुआ था।

सारा के दादा यानि कि मंसूर अली खान एक पटौदी थे जबकि इनकी दादी यानि कि शर्मीला टैगोर एक बंगाली थी।




सारा अली खान का शिक्षा।

सारा अली खान ने अपने स्कूल की पढाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की। एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडेय ने बताया था कि सारा अली खान स्कूल में उनकी सीनियर थी। सारा अली खान ने न्यूयोर्क से इतिहास और राजनितिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की।

सारा अली खान के माता – पिता का तलाक।

सारा के माता – पिता का 2004 में शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया। सारा और उनके भाई इब्राहिम को उनकी माता अमृता सिंह ने पालन – पोषण किया। सारा के पिता सैफ अली खान ने 2012 में दूसरी शादी बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री करीना कपूर से कर लिया।

सारा अली खान का परिवार।

सारा अली खान के परिवार में उनकी माता अमृता सिंह तथा उनके पिता सैफ अली खान हैं। सारा के भाई का नाम इब्राहिम अली खान हैं। इनके सौतेली माँ का नाम करीना कपूर खान हैं तथा इनके सौतेले भाई का नाम तैमूर अली खान और जहाँगीर अली खान हैं।



सारा अली खान का बॉयफ्रेंड।

  • इनके बहुत सारे लोग बॉयफ्रेंड रह चुके हैं जैसे मैं कुछ लोगो का नाम बताता हूँ।
  • वीर पहरिया : सारा अली खान वीर पहरिया के साथ कुछ समय पहले तक रिश्ते में थी।
  • ईशान खट्टर : शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी सारा अली खान के साथ डेटिंग पर जा चुके हैं।
  • कार्तिक आर्यन : इनके बॉयफ्रेंड के लिस्ट में कार्तिक आर्यन का भी नाम आता हैं।
  • स्व.सुशांत सिंह राजपूत : फिल्म केदारनाथ के शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। और इस बात का खुलासा भी हुआ था जब सुशांत सिंह राजपूत के रहस्य्मय मौत के दौरान इनके ही दोस्तों ने बताया था की सारा और सुशांत रिलेशनशिप में थे।

इनके बारे में भी पढ़िए:

स्व. सुशांत सिंह राजपूत

अजय देवगन

पवन सिंह

अक्षरा सिंह

Sara Ali khan Boyfriend list

वीर पहरिया 
ईशान खट्टर
कार्तिक आर्यन
स्व.सुशांत सिंह राजपूत

सारा अली खान की पहली फिल्म।

सारा अली खान बचपन से अभिनेत्री हैं। साल 2018 में स्व. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ से डेब्यू की थी।




web story

FAQ

Q. सारा अली खान के माँ का क्या नाम हैं?

A. अमृता सिंह।

Q. सारा अली खान के पिता का क्या नाम हैं?

A. सैफ अली खान।

Q. सारा अली खान के भाई का क्या नाम हैं ?

A. इब्राहिम अली खान।

Q. सारा अली खान के दादा जी का नाम क्या हैं?

A. मंसूर अली खान।

Q. सारा अली खान का जन्म कब हुआ था?

A. 12 अगस्त 1995 .

Q. सारा अली खान का जन्म कहाँ हुआ था ?

A. मुंबई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now