IPS Safin Biography In Hindi। IPS Safin।

22 साल के उम्र में देश का सबसे यंग आईपीएस अफसर बना सफीन।

Telegram Group Join Now

कहते हैं न कि अगर जूनून हो तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता हैं। इसका उदहारण पेश किया हैं गुजरात के एक छोटे से गावं के रहने वाले सफीन ने। सफीन मात्र 22 साल के उम्र में देश के सबसे पहले आईपीएस अफसर बने हैं।

IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।
IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।

आईपीएस अफसर बनना सफीन के लिए आसान नहीं था, आर्थिक परेशानियां और उचित मार्गदर्शन की भी कमी थी। इसके वावजूद भी सफीन ने देश के पहले सबसे कम उम्र के आईपीएस अफसर बनकर इतिहास रच दिया। सफीन ने 23 दिसंबर 2019 को गुजरात के जामनगर जिला के एसएसपी के रूप में अपना कार्यभार संभाला हैं।

IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।
IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।

सफीन का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा हैं। इनके माता पिता एक कंपनी में हीरा तरासने की काम करते थे। इसी बीच उनकी जॉब छूट गई। इससे से सफीन के परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सफीन के पिता ने ठेला लगा कर चाय बेचना शुरू कर दिया। वही इनकी माँ ने होटल में रोटी बनाने की काम करने लगी। इसके बावजुद भी सफीन के माता पिता सफीन के हौसले को बढ़ाया।

IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।
IPS Safin Hasan Biography In Hindi। IPS Safin।




सफीन हसन को इस सेवा में आने की प्रेरणा तब मिली जब इनके गावं में जिला अधिकारी दौरे पर आए हुए थे। उनकी शान – शौकत और अधिकारीयों को देख कर ठान लिया कि अब मुझे भी इसी सेवा में जाना हैं। आख़िरकार साल 2018 के UPSC परीक्षा में 570वीं रैंक हासिल की। और फिर इन्हे एक आईपीएस अफसर के रूप चुन लिया गया।

 

इनके बारे में भी पढ़े।

आईपीएस अंकित शर्मा
आईपीएस पूजा यादव
आईपीएस मनु महाराज
आईएएस रंजीत सिंह

सबसे कम उम्र का आईपीएस ऑफिसर कौन हैं?

सफीन हसन

सफीन हसन रैंक

570वीं रैंक

आईपीएस सफीन हसन कर्रेंट पोस्टिंग।

जामनगर गुजरात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now