Ankita Sharma Biography in Hindi। अंकिता शर्मा जीवन परिचय। (2)

अंकिता शर्मा जीवन परिचय।




Telegram Group Join Now

आज हम सब इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ के पहली महिला आईपीएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं। ये कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अंकिता शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पहली आईपीएस ऑफिसर बनने का ख़िताब अपने नाम कर लिया हैं। ये आज के समय में युवाओं का आदर्श बन चुकी हैं। आज के इस आर्टिकल में इनके जीवन के बारे में जानेंगे। तो चलिए जान लेते हैं :

अंकिता शर्मा कौन हैं?

अंकिता शर्मा पेशे से एक आईपीएस अफसर हैं। छत्तीसगढ़ के एक जिला बस्तर में पिछले 06 महीने बतौर एंटी नक्सल ऑपरेशन के कमान संभाली हुई हैं। इसके साथ – साथ अंकिता DRG के जवानों के साथ नक्सल ऑपरेशन में भी जा रही हैं। कुछ समय पहले घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती के दौरान उनकी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फ़ोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जमकर तारीफ की।

Ankita Sharma Biography in Hindi। अंकिता शर्मा जीवन परिचय। (2)
Ankita Sharma Biography in Hindi। अंकिता शर्मा जीवन परिचय।

अंकिता शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

अंकिता का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 25 जून, 1990 को हुआ को हुआ था। इनके पिता का नाम राकेश शर्मा हैं जो कि पेशे से एक व्यापारी हैं एवं इनके माता का नाम सविता शर्मा हैं जो एक गृहणी हैं। अंकिता के तीन बहने भी हैं जिनमे ये सब से बड़ी हैं।

अंकिता शर्मा ने UPSC परीक्षा कब पास की थी?

अंकिता ने 2018 में UPSC परीक्षा पास की और 203वीं रैंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बनी। और छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अफसर बनने का ख़िताब अपने नाम करवा लिया। पढाई में हमेशा अव्वल रही अंकिता, लगातार तीन बार के कोशिश के बाद UPSC का परीक्षा पास की।




IPS Ankita Sharma

पूरा नाम अंकिता शर्मा
जन्मदिन 25 जून, 1990
जन्म स्थान छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में
पिता राकेश शर्मा
माता सविता शर्मा
पति विवेकानंद शुक्ला
धर्म सनातन (हिन्दू)
पेशा  आईपीएस ऑफिसर
नागरिकता  भारतीय
कॉलेज  A Graduation College in Durg, Chhattisgarh

इनके बारे में भी पढ़िए :

Ankita Sharma Biography in Hindi। अंकिता शर्मा जीवन परिचय।
Ankita Sharma Biography in Hindi। अंकिता शर्मा जीवन परिचय।



Ankita Sharma Social Media Account

Instagram  क्लिक कीजिए
Facebook क्लिक कीजिए
Twitter क्लिक कीजिए

FAQ

Q.अंकिता शर्मा के पति का क्या नाम हैं?

A.विवेकानंद शुक्ला

Q. अंकिता शर्मा के माता का क्या नाम हैं?

A. सविता शर्मा।

Q. अंकिता शर्मा के पिता का क्या नाम हैं?

A. राकेश शर्मा।

Q. अंकिता शर्मा का जन्म कहाँ हुआ थ?

A. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में।

Q. अंकिता शर्मा जन्म कब हुआ था ?

A. 25 जून 1990 .



One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now