IAS Pooja Singhal Biography In Hindi। आईएएस पूजा सिंघल जीवन परिचय।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

कौन हैं पूजा सिंघल?

पूजा सिंघल 2000 बैच के आईएएस अफसर हैं। पूजा सिंघल एक आईएएस के रूप में झारखण्ड में कार्यरत हैं। ये झारखण्ड सरकार के खान और भूविज्ञान के सचिव हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये मात्र 21 साल के उम्र में आईएएस कैडर में प्रवेश करने वाली पहली महिला हैं , इसीलिए इनका नाम लिम्का बुक और रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैं। इसी के चलते ये उस वक्त चर्चा के विषय बनी हुई थी। ये झारखंड सरकार के बहुत ही करीब हैं।

Telegram Group Join Now

पूजा सिंघल का जन्म कब हुआ था?

पूजा सिंघल का जन्म उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में 7 जुलाई 1978 को हुआ था। पूजा ने अपनी स्नातक की पढाई गढ़वाल विश्वविधालय देहरदून से की हैं। और फिर इन्होंने upsc का तैयारी करना शुरू कर दिया और ये अपने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर गई।

IAS Pooja Singhal Biography In Hindi। आईएएस पूजा सिंघल जीवन परिचय।
IAS Pooja Singhal Biography In Hindi। आईएएस पूजा सिंघल जीवन परिचय।

पूजा सिंघल के पति का क्या नाम हैं?

पूजा सिंघल ने दो बार शादी की हुई हैं। पहली बार इन्होंने 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी लेकिन आज से करीब 12 साल पहले इन दोनों का तलाक हो गया। इनके दूसरे पति का नाम अभिषेक झा हैं जो कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के निवासी हैं।

आपको बता दे कि इनके दूसरे पति अभिषेक झा एक प्लस नामक हॉस्पिटल को चलते हैं। इस हॉस्पिटल को अस्पताल नहीं डाकुओं का घर कहते हैं क्योंकि यहाँ मरीज के इलाज के नाम पर उन से पैसे लुटे जाते हैं और इलाज भी नहीं होता हैं।

पूजा सिंघल का कैरियर।

पूजा सिंघल हज़ारीबाग के SDO के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान , कई अलग – अलग गोदामों में छापेमारी की। लेकिन आज के समय में ED पूजा सिंघल के और उन से सबंधित लोगो के घर पर छापेमारी कर रही हैं।



पूजा सिंघल ने झारखण्ड के शारीरिक रूप से अक्षम का डाटा एकत्र करने के लिए पहली बार झारखण्ड में विकलांग सर्वेक्षण भी किया था। कुछ समय बाद उन्हें झारखण्ड के जिले खुटी के उपायुक्त के रूप में तैनात गया। 2021 का बात हैं, पूजा सिंघल को झारखण्ड के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल विभाग के सचिव के रूप में कार्य किया। इनका तबादला भी इसी वर्ष कर दिया गया और उद्योग खान और भू विज्ञान विभाग का सचिव बना दिया गया।

पूजा सिंघल जब उपायुक्त के रूप में खूंटी में कार्यरत थी, तब इन्होंने मनरेगा योजना से दो ग़ैर सरकारी संगठनों को 6 करोड़ रूपए दिए थे। इनकी इस हरकत से विधानसभा में भी कई सवाल खड़े किये, लेकिन इनको दोषी नहीं शाबित किया जा सका। इन पर कठौतिया कोयला ब्लॉक उषा मार्टिन समूह के आवंटन में नियमों को अन्देखी करने का भी गंभीर आरोप हैं।




वर्तमान समय में यह रांची के आईएएस अधिकारी हैं। और झारखण्ड सरकार खान और भूविज्ञान के सचिव के रूप मर कार्यरत हैं। खान और भूविज्ञान में बहुत बड़े खपलेबाज़ी का गंभीर आरोप पूजा सिंघल पर लगा हैं जिसके चलते ED इनके घर सहित इनके सगे सम्बन्धियों के घर पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

आयकर विभाग के छापेमारी में पूजा सिंघल के घर से 18 करोड़ रूपए बरामत।

मनरेगा फंड के कथित डायवर्जन से जुड़े मनी लॉन्डरिंग एक मामले में जाँच के तहत पूजा सिंघल से जुड़े परिसरों 4 राज्य में 18 स्थनों पर छापेमारी की गई हैं। ED के अनुसार झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में छापेमारी की गई हैं। और पूजा सिंघल से जुड़े सम्पत्तियों का दस्तवेज़ का भी पता चला हैं और कॅश भी बरामत किया गया हैं। ED के अनुसार इसमें रांची के एक मल्टी स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल भी शामिल हैं।

ED ने बताया कि राँची के एक CA के घर से 19 करोड़ 31 लाख रूपए बरामत हुए हैं जो कथित तौर पर पूजा सिंघल से जुड़ा हुआ हैं। इसके अलावा 150 करोड़ के निवेश के दस्तावेज़ भी ED के हाथ लगे हैं।




पूजा सिंघल की कुल सम्पति (Pooja Singhal Net worth)

भाई इनके पास जो भी पैसे हैं ओ रिश्वत के हैं। ED के द्वारा 19 करोड़ 35 लाख कैश बरामत किया गया। इसके अलावा 150 करोड़ के निवेश का दस्तावेज़ भी मिला हैं। यही इनका नेटवर्थ था, अब हैं नहीं। अब इनका नेटवर्थ हैं 0 बट्टा सन्नाटा।

इनके बारे में भी पढ़े।

आईएएस स्मिता सभरवाल।

आईएएस प्रियंका शुक्ला।

आईपीएस पूजा यादव।

आईपीएस नवजोत सिमी।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

FAQ

Q. पूजा सिंघल कौन हैं?

A. पूजा सिंघल झारखण्ड के राजधानी रांची के एक भ्रष्ट आईएएस अधिकारी हैं।

Q. पूजा सिंघल चर्चा में क्यों हैं?

A. ED इनके घर सहित इनके सगे सम्बन्धियो के घर पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।

Q. पूजा सिंघल किस बैच के आईएएस अधिकारी हैं?

A. 2000 .

Q. पूजा सिंघल के पहले पति का क्या नाम हैं?

A. आईएएस राहुल पुरवार।

Q. पूजा सिंघल के दूसरे पति का क्या नाम हैं?

A. अभिषेक झा।

Q . 2022 में पूजा सिंघल का ऐज कितना हैं?

A. 44 साल

Q. पूजा सिंघल का जन्म कब हुआ था?

A. 7 जुलाई 1978



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now