Smriti Mandhana Biography
Contents hide
1. स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना का जन्म कब और कहा हुआ था।

स्मृति मंधाना का जन्म 1996 में 18 जुलाई के दिन महाराष्ट्र में हुआ था। इनके माता का नाम स्मृति मंधाना हैं तथा इनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है। स्मृति का एक भाई भी हैं जिसका नाम श्रवण मंधाना हैं।

Telegram Group Join Now




Smriti Mandhana biography in Hindi । स्मृति मंधाना जीवन परिचय।
Smriti Mandhana biography in Hindi । स्मृति मंधाना जीवन परिचय।

स्मृति मंधाना

नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म 18 जुलाई सन 1996 
आयु 25
हाइट 5 फुट 4 इंच
बर्थ प्लेस महाराष्ट्र 
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता श्रीनिवास मंधाना
माता स्मिता मंधाना
भाई श्रवण मंधाना 
पेशा क्रिकेट
धर्म हिन्दू
जाति मारवाड़ी
मुख्य अवार्ड 2019 में अर्जुन पुरस्कार
राशि कर्क
जर्सी नंबर 18
डेब्यू (अंतराष्ट्रीय) उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के विरुद्ध ओडीआई और टी 20 खेल कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

 




स्मृति मंधाना प्रारंभिक जीवन

जब स्मृति दो साल की थी तब से ही ओ अपने परिवार के साथ सांगली, महाराष्ट्र में रह रही हैं। स्मृति ने अपना प्रारंभिक पढाई सांगली से ही की। स्मृति को क्रिकेट से इतना लगाव होने का सबसे बड़ा कारण था उनके पिता और भाई। ये जिला लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं। अपने दो क्रिकेटर को देख कर स्मृति ठान लिया कि अब मैं भी क्रिकेटर ही बनूँगी। स्मृति की माँ स्मिता भी स्मृति को बचपन से ही क्रिकेटरों वाला माहौल दिया।

इनके बारे में भी जानिए : नीरज चोपड़ा

स्मृति मंधना ने क्रिकेट कैरियर का कब की ?

स्मृति मंधाना क्रिकेट कैरियर का शुरुआत मात्र 09 वर्ष के आयु में ही कर दी थी। क्रिकेट के दुनिया में इनको सफलता तब मिली जब इनका चुनाव अंडर 15 में हुआ। इसके बाद इनका कैरियर हवा के गति से आगे बढ़ने लगा। स्मृति के कैरियर में एक और शानदार मोड़ आया जब स्मृति चुनाव अंडर 19 में हुआ। और स्मृति को अंडर 19 में खेलने का मौका प्राप्त हुआ।

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

स्मृति का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर से भी अधिक शानदार और रोचक है। उनके इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सन 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में हुई थी। इस मैच की दोनो इनिंग्स को मिला कर उन्होंने कुल 73 रन बनाए थे और इस तरह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। इसके पहले उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के विरुद्ध ओडीआई और टी 20 खेल कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपने पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था। स्मृति ने 109 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसके बाद स्मृति एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बन गई थी जिन्हे 2016 आईसीसी ने महिला टीम के नामों में जगह दी।




आपके द्वारा पूछे गए सवाल

Q. Smriti Mandhana Husband Name

A. अभी शादी नहीं हुई हैं।

Q. स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है?

A. स्मृति ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया हैं।

Q. स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत कब की

A. 2014

Q. स्मृति मंधाना ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया था?

Ans : नौ वर्ष की आयु से।

Q : स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार कब मिला?

A.  2019

Q. Smriti Mandhana cast

A. माड़वाड़ी

Q. स्मृति मंधाना के पिता का नाम क्या हैं ?

A. श्रीनिवास मंधाना

Q. स्मृति मंधाना के माता का क्या नाम हैं?

A. स्मिता मंधाना

Q. स्मृति मंधना के भाई का क्या नाम हैं ?

A. श्रवण मंधाना 

 



One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now