इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

Telegram Group Join Now

तम्बाकू इंसानो के लिए कितना ख़तरनाक हैं , इस बात को लगभग सभी जानते हैं लेकिन फिर बड़ी संख्या में लोग तम्बाकू (सिगरेट, गुटखा, बीड़ी ) का सेवन करते हैं। यहाँ तक कि तम्बाकू के पैकेट पर भी लिखा होता हैं “स्मोकिंग किल ” फिर भी लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं। आज आप इस ब्लॉग में तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानोंगे। और इसे क्यों मनाया जाता हैं इसके बारे में भी जानोगे। तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढियेगा।

 

World No Tobacco Day Kyo Manaya Jata Hai? विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

 

तम्बाकू के सेवन करने से लाखों लोगों की दर्दनाकः मृत्यु हो जाती हैं। WHO के अनुसार हर साल 1.2 मिलियन लोगो की मृत्यु तम्बाकू सेवन करने से हो जात्ती हैं। धूम्रपान करने से जो धुँआ निकालता हैं और उस धुएं के संपर्क मे आने से हर साल 65 हाजर बच्चो की मृत्यु हो जाती हैं। इसी धूम्रपान को रोकने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं। अगर आप भी तम्बाकू का सेवन करते हैं तो अपने लिए न सही अपने परिवार के लिए छोर दीजिये।

 

 

World No Tobacco Day in Hindi। World No Tobacco Day Kyo Manaya Jata Hai?
World No Tobacco Day in Hindi। World No Tobacco Day Kyo Manaya Jata Hai?

विश्व निषेध दिवस मानाने की शुरुआत कब हुई थी। World No Tobacco Day Ki Shuruat Kab Hui Thi?

 

चलिए जान लेते है कि विश्व निषेध दिवस मानाने की शुरुआत आखिर कब हुई थी? दरअसल तम्बाकू सेवन से होने वाली मौत के संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वस्थ संगठन यानी कि WHO ने साल 1987 में विश्व निषेध दिवस मानाने की शुरुआत की। हालांकि पहली बार 7 अप्रैल 1988 को यह दिवस मनाया गया था। लेकिन यह प्रस्ताव 31 मई 1988 पास हुआ , इसीलिए 31 मई को विश्व निषेध दिवस मनाया जाता हैं।

 

इसे भी पढ़े …. कू ऐप्प को किसने बनाया ?

 

इस साल की थीम क्या हैं ?

 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिए हर साल एक अलग, एक नया थीम बनाया जाता हैं और उसी के हिसाब से कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता हैं। इस साल यानी 2021 का थीम कमिट टू क्विट (Commit To Quit) यानी की छोड़ने के लिए पर्तिबद्ध नाम का थीम तैयार किया गया।

 

तम्बाकू सेवन करने से होने वाली बीमारियाँ।

 

विशेषज्ञो के अनुसार तम्बाकू सेवन करने वाले लोगो के लिए हमेशा फेफड़े का कैंसर, लीवर का कैंसर, मुँह का कैंसर, कोलन कैंसर , गर्भाशय कैंसर, इरेक्टाइल डिसफेक्शन , ह्रदय रोग जैसे ख़तरनाक़ बीमारियाँ शामिल। अगर आप भी तम्बाकू का सेवन करते हैं तो अपने लिए न सही अपने परिवार के लिए छोर दीजिये।

 

धूम्रपान करने वाले लोगो को कोरोना से मौत की खतरा अधिक।

 

आपको बता दे कि हाल ही में विश्व स्वास्थ संगठन ने चेतावनी दी हैं कि धूम्रपान करके अपने फेफड़ो को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को कोरोना से मौत का खतरा 50 प्रतिशत अधिक का हैं। इसीलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए धूम्रपान का सेवन बिलकुल भी न करे।

 

knowledgefolk
धूम्रपान करने वाले लोगो को कोरोना से मौत की खतरा अधिक।

 

इसे भी पढ़े …. गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं ?

 

19 Comments

  1. Hello there! Would you mind if I share your blog with my twitter group?
    There’s a lott of peoplee that I think would really appreciate
    your content.Please let me know. Thanks!

  2. I think this is one of the most important pieces of information for me.
    And I am glad reading your article. Butt wanna remark on few general things, The web site
    style is perfect, the articles is really great!

  3. Asking questions are actually nice thing if you are not understanding something totally, but this post provides pleasant understanding even.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now