Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi
Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi
Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi

आज के इस आर्टिक्ल में देश की प्रसिद्ध यूट्यूबर, सिंगर मैथली ठाकुर के बारे में जानने वाले हैं । हाल ही में प्रधानमंत्री ने मैथली ठाकुर को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर के अवार्ड से सम्मानित किया। अगर आप भी इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत जरूर पढियेगा।

कौन हैं मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur)

Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi

मैथिली ठाकूर देश के एक प्रसिद्ध गायिका का हैं । वह मैथिली और भोजपुरी भाषा में गाने गाती हैं । जिसमें छठ गीत और कजरी शामिल हैं । इसके अलावा मैथिली ठाकुर बॉलीवुड कवर सॉन्ग और अन्य पारंपरिक लोक गीत भी गाती हैं । मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी गाँव में हुआ था । पेशे से मैथिली एक विद्यार्थी और गायिका हैं। मैथिलि ठाकुर जनवरी 2014 से लेकर अभी तक सक्रीय है। इनके यूट्यूब चैनल पर अभी तक (8 मार्च 2024) 44 लाख 6 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

नाम (Name)मैथिकी ठाकुर
जन्मदिन (Birthday)25 जुलाई 2000
जन्मस्थान (Birthplace)बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार भारत
उम्र (Age )24 वर्ष
सक्रीय (Active )जनवरी 2014 से
अवार्ड (Award)
भाषा (Language)हिंदी, भोजपुरी और मैथिलि
पेशा (Profession )यूट्यूबर, गायिका, विधार्थी
धर्म (Religion)सनातन
नागरिकता (Citizenship)भारतीय

मैथिलि ठाकुर का परिवार (Maithili Thakur Family)

2000 में जन्मी मैथिलि ठाकुर एक लोकप्रिय गायिका हैं ठीक अपने अपने पिता की तरह। इनके पिता एक लोकप्रिय संगीतकार थे। इनके पिता का नाम रमेश ठाकुर हैं और इनकी माता भर्ती ठाकुर एक गृहणी। इनका दो छोटा भाई हैं जिनका नाम रिशव और अयाची है जो अपनी बड़ी बहन मैथिलि ठाकुर के संगीत यात्रा का अनुसरण करते हैं। जो तबला बजाकर गायन में अपनी बहन का साथ देते हैं। आपने कई वीडियो में दोनों भाइयों को तबला बजाते हुए देखा होगा और बीच में मैथिलि ठाकुर गाना गए रही होती हैं। मैथिलि ठाकुर अपने पिता से संगीत की शिक्षा ली हैं। तीनों भाई बहनों को इनके पिता ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित किया हैं।

Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi

मैथिलि ठाकुर की संगीत यात्रा (Maithili Thakur’s Musical Journey)

Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi

मैथिलि ठाकुर ने अपने संगीत यात्रा की शुरुआत साल 2011 में की। जब वे ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाली एक रियलिटी शो लिटल चैम्प्स दिखाई दी। मैथिलि इस से पहले भी कई सारे कार्यकर्म में दिखाई दी थी लेकिन उनको पहचान इस रियलिटी शो से मिला। 4 साल बाद, एक और रियलिटी शो, इंडियन आइडियल जूनियर में दिखाई दी जो सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था। राइजिंग स्टार के माध्यम से देश भर में प्रसिद्ध हो गई।

साल 2017 में उनकी प्रसिद्धि और पढ़ी जब उन्होंने राइजिंग स्टार के सीजन 1 में भाग लिया। मैथिलि इस शो की पहली फाइनलिस्ट थी। उन्होंने ॐ नमः शिवाय गया था। जिसने फाइनल में उनकी सीधी प्रवेश दिला दी। मैथिलि दो वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रही। शो के बाद इनकी प्रसिद्धि और बढ़ गई। यूट्यूब और फेसबुक पर उनकी वीडियो खूब देखि जाती हैं।

मैथिली ठाकूर : National Creator Award

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथिली ठाकूर को आज के दिन (8 मार्च 2024) को नेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया हैं। इस दौरान मैथिली ठाकूर मोदी जी के कहने से के महाशिवरात्री के शुभावसर पर एक प्यारा से शिव भागन भी गया । मैथिली ठाकूर ने मोदी से के साथ सेल्फी भी ली । आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं ।

Maithili Thakur (मैथली ठाकुर) Biography in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *