इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हम इस आर्टिक्ल में हिन्दी गाने के प्रसिद्ध संगीतकर ए॰ आर॰ रहमान के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । आज के समय में हर कोई इनके गाने का दीवाना हैं । अगर आप भी इनके गाने के दीवाने हैं तो इनके जीवन के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ।

A. R. Rahman Biography ( ए॰ आर॰ रहमान जीवन परिचय।)
वास्तविक नाम (Real Name) | अल्लाह रक्खा रहमान |
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) | ए॰ आर॰ रहमान |
माता का नाम (Mother’s Name) | करीमा बेगम |
पिता का नाम (Father’s Name) | आर॰ के॰ शेखर |
पत्नी का नाम (Wife’s Name) | सायरा बानो |
जन्मदिन (Birthday) | 6 जनवरी, 1967 |
उम्र (Age) | 56 वर्ष |
जन्म स्थान (Birthplace) | चेन्नई, तमिलनाडू , भारत |
बच्चे (Children) | खातिजा, रहिमा और अमीन |
शिक्षा (Education) | शास्त्रीय संगीत में डिग्री |
धर्म(Religion) | इस्लाम (मुस्लिम) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
ए॰ आर॰ रहमान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
ए॰ आर॰ रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई, तमिलनाडू में हुआ था । इनके पिता का नाम आर॰ के॰ शेखर तथा इनके माता का नाम करीमा बेगम हैं । ए॰ आर॰ रहमान के पत्नी का नाम सायरा बानो हैं तथा इनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम हैं खातिजा, रहिमा और अमीन । ए॰ आर॰ रहमान का उम्र अब 56 वर्ष हो चुका हैं ।
ए॰ आर॰ रहमान का वास्तविक नाम क्या हैं (A.R. Rahman Real Name)
हर कोई जानना चाहता हैं कि आखिर ए॰ आर॰ रहमान का वास्तविका नाम क्या हैं तो चलिए जान लेते हैं । ए॰ आर॰ रहमान का वास्तविक नाम जानकार आप भी चौक जायेंगे । जी हाँ, ए॰ आर॰ रहमान का वास्तविक नाम हैं अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार । जब उनका जन्म हुआ तब उनका यही रखा गया था लेकिन धर्म परिवर्तन करने के बाद उनका नाम बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख दिया गया । जिसे संक्षिप्त में हम ए॰ आर॰ रहमान के नाम से जानते हैं ।
ए॰ आर॰ रहमान ने इस्लाम (मुस्लिम) धर्म क्यों अपनाया?
आपके मन में भी यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर ए॰ आर॰ रहमान ने इस्लाम धर्म क्यों अपनाया? यह बात तब कि हैं जब ए॰ आर॰ रहमान मात्र 9 साल के थे। उस समय उनका नाम अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार हुआ करता था । आपको बता दे कि इनके पिता राज गोपालकुल शेखर (आर॰ के॰ शेखर) एक मुस्लिम महिला करीमा बेगम से शादी की थी ।
राज गोपालकुल शेखर से शादी करने के बाद उन्होने हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया लेकिन जब ए॰ आर॰ रहमान मात्र 9 साल के थे तब उनके पिता राज गोपालकुल शेखर का देहांत हो गया । पिता के देहांत के बाद उनकी माता ने फिर से इस्लाम धर्म अपना लिया और अपने बेटे का नाम बदलकर अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार से अल्लाह रक्खा रहमान (ए॰ आर॰ रहमान ) रख दिया ।
ए॰ आर॰ रहमान का संगीत कैरियर ।
ए॰ आर॰ रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली हैं । आपको बता दे कि ए॰ आर॰ रहमान के पिता राज गोपालकुल शेखर (आर॰ के॰ शेखर) जो मलयालम फिल्मों में संगीतकार थे । ए॰ आर॰ रहमान अपनी संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से ली हैं । आपको जानकार हैरानी होगी ए॰ आर॰ रहमान मात्र 11 साल के उम्र में ही अपने एक दोस्त शिवमणि के साथ रहकर बैंड रूट्स में की – बोर्ड (सिंथेसाइजर) बजाने का काम करते थे । ए॰ आर॰ रहमान की – बोर्ड, पियानो, हारमोनियम, गिटार जैसे म्यूजिक यंत्र को भी बजा लेते हैं । चेन्नई के नेमेसिस एवेन्यू बैंड के स्थापना का श्रेय ए॰ आर॰ रहमान को ही जाता हैं ।
भोजपुरी फिल्मों सबसे बड़े सिंगर और एक्टर पवन सिंह के जीवन के बारे में भी पढ़े ।

आपको बता दे कि ए॰ आर॰ रहमान की 200 करोड़ से भी अधिक गाने की रिकॉर्डिंग बिक चुकी हैं । आज के समय में ए॰ आर॰ रहमान का नाम विश्व के टॉप टेन म्यूजिक कंपोजर्स में आता हैं । उन्होने तहजीब, बॉम्बे, दिल से, रंगीला, ताल, जींस, पुकार, फिजा, लगान, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, जोधा अकबर, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लमडॉग मिलिनियर, गजनी जैसे फिल्मों में अपना संगीत दिया हैं । ए॰ आर॰ रहमान ने देश के 50 वें वर्षगांठ पर 1997 में वंदे मातरम एल्बम बनाया जो अत्यधिक सफल रहा ।
ए॰ आर॰ रहमान ने शादी कब की?
ए॰ आर॰ रहमान ने 12 मार्च 1995 को चेन्नई में सायरा बनो से शादी कर ली । आपको बता दे कि ए॰ आर॰ रहमान के दो बेटियाँ हैं जिनका नाम हैं खातिजा और रहिमा तथा एक बेटा हैं जिनका नाम हैं अमीन ।
ए॰ आर॰ रहमान को कौन – कौन से पुरस्कार मिला हैं (A.R. Rahman Award)
S.N. | पुरस्कार (Award) |
1. | संगीत के दुनिया में अभूतपूर्व योगदान के लिए वर्ष 1995 में मॉरीशस नेशनल अवॉर्ड्स, मलेशियन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था । |
2. | फ़र्स्ट वेस्ट एंड प्रॉडक्शन के लिए लारेंस ऑलीवर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया । |
3. | संगीत के लिए चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । |
4. | साल 2000 में पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया । |
5. | मध्यप्रदेश सरकार ने लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया । |
6. | 6 बार तमिलनाडू स्टेट अवार्ड जीत चुके हैं । |
7. | 11 बार फिल्म फ़ेयर और फिल्म फ़ेयर साउथ अवार्ड जीता हैं । |
8. | साल 2006 में विश्व संगीत में योगदान देने के लिए स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सम्मानित किया । |
9. | साल 2009 में फिल्म स्लम डॉग मिलिनियर के लिए गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित किया गया । |
10. | ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलिनियर उनके संगीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया । |
11. | साल 2009 में फिल्म स्लम डॉग मिलिनियर के गाने जय हो के लिए 2 ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । |
ए॰ आर॰ रहमान की संपति (A.R. Rahman Net Worth in 2023)
Name | A.R. Rahman |
Net worth in Indian Rupees(2023) | 600 Crore INR |
Monthly Income | 4 Crore + |
Salary | 50 Crore + |
Profession | Singer |
ए॰ आर॰ रहमान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
ए॰ आर॰ रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई, तमिलनाडू में हुआ था । इनके पिता का नाम आर॰ के॰ शेखर तथा इनके माता का नाम करीमा बेगम हैं ।
ए॰ आर॰ रहमान ने इस्लाम (मुस्लिम) धर्म क्यों अपनाया?
आपके मन में भी यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर ए॰ आर॰ रहमान ने इस्लाम धर्म क्यों अपनाया? यह बात तब कि हैं जब ए॰ आर॰ रहमान मात्र 9 साल के थे। उस समय उनका नाम अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार हुआ करता था । आपको बता दे कि इनके पिता राज गोपालकुल शेखर (आर॰ के॰ शेखर) एक मुस्लिम महिला करीमा बेगम से शादी की थी ।