IAS Priyanka Shukla Biography in hindi । Priyanka Shukla Biodata। प्रियंका शुक्ल जीवन परिचय

प्रियंका शुक्ला जीवन परिचय

आज मैं एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में लिख रहा हूँ जिनका उद्देश्य डॉक्टर बनना था लेकिन ओ बन गई आईएएस ऑफिसर। आपलोग उस आईएएस अफसर का नाम जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे। तो इस आर्टिकल को पढ़ते रही हैं। आपको उनके नाम के बारे में पता चल जायेगा।

Telegram Group Join Now




उस आईएएस ऑफिसर का नाम हैं प्रियंका शुक्ला। प्रिंयका के परिवार वाले हमेशा से चाहते थे कि वह UPSC परीक्षा पास करे और आईएएस ऑफिसर बने। लेकिन प्रियंका का उद्देश्य डॉक्टर बनना था। प्रियंका हमेशा से डॉक्टर बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर नहीं। अपने डॉक्टर के सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका ने MBBS का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया, और लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया। 2006 में प्रियंका को MBBS का डिग्री मिला और ओ लखनऊ में ही रह कर प्रैक्टिकल करना शुरू कर दिया। अपने सपने को साकार होते देख प्रिंयंका काफी खुश थी।

IAS Priyanka Shukla Biography in hindi । Priyanka Shukla Biodata। प्रियंका शुक्ल जीवन परिचय
IAS Priyanka Shukla Biography in hindi । Priyanka Shukla Biodata। प्रियंका शुक्ल जीवन परिचय

एक बार की बात हैं प्रियंका एक स्लम एरिया में चेकउप के लिए गई, जहाँ उन्होंने एक महिला को देखा जो गन्दा पानी पी रही थी और अपने बच्चे को भी पीला रही थी। प्रियंका ने उस महिला को गन्दा पानी से माना किया तो उस महिला ने प्रियंका को जो जवाब दिया ओ अंदर तक हिल गई और आईएएस अफसर बनने के सपने के पीछे लग गई। उस महिला का जवाब था “क्या तुम कही के कलेक्टर हो” यही 06 शब्द प्रियंका को आईएएस ऑफिसर बनकर ऐसे लोगो के मदद करने के लिए मजबूर किया 




प्रियंका शुक्ल जो कि डॉक्टर का सपना छोड़ कर आईएएस के दौड़ में लग चुकी थी। प्रियंका आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने लगी। लेकिन प्रियंका को पहली कोशिश में सिर्फ असफ़लता ही हाथ लगी।

प्रियंका हार न मानने की कसम खा राखी थी। फिर जी जान से UPSC के तैयारी में जुट गई , मानो जब तक ओ आईएएस अफसर नहीं बनती तब तक शांति से बैठने वाली नहीं थी। अंततः उन्हें दूसरी कोशिश में साल 2009 में सफलता उनकी कदम चुम ही ली। अब प्रियंका डॉक्टर से एक आईएएस ऑफिसर बन चुकी हैं।

प्रियंका शुक्ल की गिनती हमारे देश के बेहतरीन आईएएस ऑफिसर्स में होती हैं। इन्हे कविता लिखने का भी शौक हैं इसके अलावा ये एक कंटेम्परेरी डांसर भी हैं, और इनको इसके साथ – साथ पेंटिंग्स और गाने का भी शौक हैं।




इनके बारे में भी जानिए : आईएएस स्मिता सभरवाल 

आईएएस अफसर बनने के बाद प्रियंका लोगों के जंदगी को बदलने को अपना लक्ष्य बना लिया। ये छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बतौर आईएएस के पद पर काम कर चुकी हैं। इन्हें राष्ट्रपति के द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चूका हैं। प्रियंका शुक्ला उनलोगों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं जो लोग आईएएस बनने का सपना साकार करना चाहते हैं। प्रियंका का मानना है कि अगर आप यूपीएससी परीक्षा को अपना लक्ष्य बना चुके हैं तो उसे हर हालत में हासिल करने की कोशिश करें। लगातार मेहनत करने पर आप अपने लक्ष्य तक जरूर पहुंच जायेंगे हैं।

IAS Priyanka Shukla Biography in hindi । Priyanka Shukla Biodata। प्रियंका शुक्ल जीवन परिचय
IAS Priyanka Shukla Biography in hindi । Priyanka Shukla Biodata। प्रियंका शुक्ल जीवन परिचय

Priyanka Shukla Posting



Name  Dr.(Ms.) Priyanka Shukla
Identity no Id No. 108E02
Source of recruiting RR
Date of appointment  31/08/2009
IntralAS User Id  priyanka.ias09
Date of Birth  25/08/1980
The allotment Year  2009; CG
Cadre & Domicile Uttar Pradesh
Age  38 Years
Nationality Indian 

 

web story

आपके द्वारा पूछे गए सवाल।

Q. Priyanka Shukla Age

A. 38 Years

Q. Priyanka Shukla state

A. UP

Q. priyanka shukla ias current posting

A. Chhattisgarh



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now