ब्लॉग कैसे बनाए? Blog Kaise Banaye? How to Make a Blog in blogger?
आज मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं। ब्लॉगर में अपना वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हैं। ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए। तो चलिए शुरू करते हैं।
स्टेप 1 :
सबसे पहले आप अपने डिवाइस में गूगल को खोल लीजिए। गूगल को खोलने के बाद आपको में टाइप करना हैं ब्लॉगर ( Blogger ) . ब्लॉगर टाइप करने के बाद सबसे ऊपर जो लिंक आएगा उस क्लिक करके ब्लॉगर को ओपन कर लेना हैं।
स्टेप 2 :
ब्लॉगर को ओपन करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा। बीच में आपको क्रिएट अ ब्लॉग और कोने में आपको sign in का बटन दिखेगा। आपको sign in वाले बटन पर क्लिक करना हैं। जैसे आप sign in के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके डिवाइस में जितने भी ईमेल होंगे आ आपको स्क्रीन पर दिखने लगेगा। यहाँ भी आपको दो ऑप्शन मिलता हैं। 1. आपके डिवाइस में पहले से जो ईमेल आईडी हैं उससे sign in कर लीजिए। 2. यूज unother account पर क्लिक करके आप एक नया अकाउंट बना लीजिये।
स्टेप 3: जैसे आप sign in कर लेते हैं तो आपके सामने तो आपके सामने choose a name for your blog दिखता हैं तो वहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम टाइप करना हैं जो भी आपने सोच कर रखा हैं।
स्टेप 4:
जैसे आप अपने ब्लॉग का नाम टाइप करके नेक्स्ट बटन पर क्लीक करोगे तो Choose a URL for your blog लिख कर आएगा तो आपको वही नाम डालना हैं जिसे अभी आपने पिछले स्टेप में डाला था। फिर आपके सामने Confirm your display name लिख कर आएगा तो आपको फिर से इसमें अपने ब्लॉग का नाम ही डाल देना हैं और फिनिश बटन पर क्लिक कर देना हैं। जैसे आप अपने ब्लॉग का फिनिश बटन पर करेंगे तो आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा।
ध्यान दे :
इस दुनिया में उसी ( जिस नाम से आप ब्लॉग बना रहे हैं ) नाम से कोई दूसरा व्यक्ति ब्लॉग बना चूका हैं तो आप उस नाम से ब्लॉग नहीं बना पाएंगे। इसलिए आप अपने ब्लॉग का कोई यूनिक नाम रखे।
स्टेप 5:
अब आपके सामने ब्लॉगर का डैशबोर्ड खुल जाएगा। और आपके लैपटॉप के राइट साइड में बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा। जैसे :
- Post
- Stats
- Comments
- Earnings
- Pages
- layout
- Theme
- Settings
- Reading List
- View Blog कुछ इस प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। सबसे ऊपर आपको New post का ऑप्शन मिलता हैं। उम्मीद करता हु कि कैसे बनाते हैं , अच्छी तरह से समझ गए होंगे।
Telegram Group
Join Now
स्टेप 6:
इस स्टेप में आपको New post के बटन पर क्लिक करना हैं। जैसे आप new post पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ब्लॉग लिखने के लिए जितने भी टूल्स होते हैं सब आपको दिखने लगेगा।
स्टेप 7:
सबसे ऊपर आपको Title का ऑप्शन दिखाई देता हैं। आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं उसका टाइटल वहां देना होता हैं। टाइटल के निचे आपको बहुत सारे टूल्स दिखेंगे और उसमे सबसे पहले एक पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा। जैसे आप इस पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करोगे तो आपको दो ऑप्शन दिखेगा। 1. HTML View 2. Compose VIew .
स्टेप 8:
HTML view:
HTML एक प्रकार कोड हैं जिस प्रकार पाइथन , जावा उसी प्रकार html हैं। इसका इस्तेमाल तब होता है जब आपको अपने ब्लॉग में विज्ञापन ( ADS ) लगाने होते हैं।
Compose View :
अभी जो आप ब्लॉग लिख रहे हो यह कंपोज़ व्यू हैं। मतलब जिस भाषा में आपने ब्लॉग लिखा हैं वही उसका कंपोज़ व्यू होता हैं। जब आप प्रेक्टिकल कर के देखोगे तो आपको भलिभांति समझ में आ जाएगा।
उसके बाद आपको
- Undo
- Redo
- Font Type
- Font Size
- Normal
- Bold
- Italics
- Underline
- Strikethrough
- Text color
- Text background colour इस तरह से आपको यहाँ बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलता हैं। अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखना कहते हैं तो आपको सबसे लास्ट में तीन डॉट . . . दिखेगा आपको इस तीन डॉट पर क्लिक करना हैं, जैसे आप तीन डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टूल्स खुल जायेंगे , और इसी में आपको इनपुट टूल दिखेगा जिस पर क्लिक्स करके आप अपने भाषा को चुन सकते हो।
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO