Blogger

kya Blogging ke liye Laptop or PC ka hona jaruri hain?

बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जिनके पास लैपटॉप नहीं हैं और उनका सबसे बड़ा सवाल यह होता हैं कि क्या हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं तो आज मैं इसी सवाल का जवाब देने वाला हूँ। 

Telegram Group Join Now
kya Blogging ke liye Laptop or PC ka hona jaruri hain? (Is a blogger required a laptop or PC setup?)
kya Blogging ke liye Laptop or PC ka hona jaruri hain? (Is a blogger required a laptop or PC setup?)

 

क्या ब्लॉग्गिंग के लिए लैपटॉप या PC का होना जरुरी हैं ? (Is a blogger required a laptop or PC setup?)

अपना ब्लॉग बना के पैसा कमाने के लिए दो प्लेटफॉर्म काफी प्रसिद्ध हैं और ओ हैं Blogger और WordPress  . अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से एक लैपटॉप का होना जरुरी हैं। यदि आप ब्लॉगर  पर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो बड़े आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगर का इंटरफ़ेस काफी सिंपल हैं जिसे कोई बड़े आसानी से समझ सकता हैं।

Blogger पर ब्लॉग्गिंग करने का एक और एडवांटेज यह हैं कि यह बिल्कुल फ्री हैं। वही wordpress पेड हैं , वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदना जरुरी हैं, तभी आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे। अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कारना चाहते हो तो आपके लिए Blogger ही Best होगा।

ब्लॉगर पर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कारना काफी आसान हैं। मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Blogger app को डाउनलोड कर लीजिये। अब आपके सामने एक और समस्या आएगा कि इस app को यूज़ कैसे करे , तो चिंता मत कीजिये इसका भी समाधान हैं मेरे पास। Blogger app ko use kaise kare पर टच कीजिये और सिख लीजिये कि ब्लॉगर app को यूज़ कैसे करना हैं। 

Blogger App ko use Kaise Kare

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now