Republic day quotes in Hindi 2024: पढ़िए गणतंत्र दिवस पर प्रेरक विचार
Republic day quotes in Hindi 2024 पढ़िए गणतंत्र दिवस पर प्रेरक विचार
Republic day quotes in Hindi 2024: पढ़िए गणतंत्र दिवस पर प्रेरक विचार

सबसे पहले आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं। हर साल के भांति इस साल भी पुरे देशभर में गणतंत्र दिवस पुरे जोश के साथ मनाया जायेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस शुभावसर पर एक-दूसरे शुभकामनएं भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों, परिवार और सगे-सम्बन्धियों को शुभकामनएं भेज सके, इसके लिए हमने कुछ खास कोट्स आपके लिए लिखें हैं। इसे आप अपने दोस्तों, परिवार और सगे-सम्बन्धियों के बीच साँझा कर सकते हैं।

Gantantra Diwas quotes in Hindi

न पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी हैं ,

हमारी पहचान तो बस इतनी हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

दे सलामी इस तींरंगे को जिससे हमारी शान हैं ,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका , जब तक आप में जान हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा ,

याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

फिर से खुद को जगाते हैं , अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है।

याद करे उन शूरवीरों की कहानी , जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

बहुत लम्बा चला संघर्षों की डगर , आखिर पा ही लिया आजादी का नगर।

आज अपना हैं गणतंत्र अपना हैं संविधान।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

ये आन तिरंगा हैं , ये शान तिरंगा हैं ,

अरमान तिरंगा हैं , अभिमान तिरंगा हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

मुकुट हिमालय , दिल में तिरंगा , आंचल में गंगा लाई हैं।

सब पुण्य , कला , रत्न लुटाने , देखों भारत माई आई हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

वतन हमारा ऐसा न छोड़ पाया कोई, रिश्ता हमारा ऐसा न तोड़ पाया कोई ,

दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान , हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

राष्ट्र के लिए मान सम्मान रहे , हर दिल में हिंदुस्तान रहे।

देश के लिए एक दो तारीख़ नहीं , भारत माँ के लिए हर साँस रहे।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

ना भूलेगा देश कभी वो नज़ारा , जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला।

उनकी लहू धारा में पहुँच कर किनारे पहुंची आज़ादी ,आओ मिलकर करें उन वीर सपूतों को नमन।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

जो देश अपने इतिहास को नाकारता हैं ,उसमें हुए संघर्षो को नाकारता हैं

वह राष्ट्र कभी भी उन्नति नहीं कर सकता।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

भारत के संविधान में प्रभु श्रीराम का चित्र होना , भारत के उस महान

परंपरा का नेतृत्व करता हैं जहाँ सभी एक सामान हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

आओ झुककर सलाम करे उन्हें , जिनके हिस्से में ये मुकाम आता हैं।

खुशनसीब होते हैं ओ खून, जो देश के काम आता हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

याद रखेंगे वीरों तुमकों हरदम , यह बलिदान तुम्हारा हैं।

हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमार हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

बता दो इन हवाओं को , जला कर रखों इन चिरागों को,

लहू देकर जो ली आज़ादी , टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

एक राष्ट्र, एक दृष्टकोण, एक पहचान

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना मजबूत संविधान हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

बता दो आज इन हवाओं को, जला कर रखों इन चिरागों को, लहू देकर जो ली आज़ादी , टूटने न देना ऐसे प्रेम के धागों को।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

सबके अधिकारों के रक्षक , अपना ये गणतंत्र पर्व हैं ,

लोकतंत्र ही मंत्र हमारा, हम सबको इस पर्व पर गर्व हैं।

75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *