प्राइवेसी पॉलिसी के लिहाज से देखे तो ब्रेव ब्राउज़र काफी सिक्योर और सेफ ब्राउज़र हैं। हिंदी में बहुत लोग जानना चाहते हैं कि काली लिनक्स में ब्रेव ब्राउज़र को इनस्टॉल या डाउनलोड कैसे करे। तो मैं आपको ओ सभी कमांड देने वाला हूँ जिसके मदद से आप काली लिनक्स में ब्रेव ब्राउज़र को इनस्टॉल कर सकेंगे।
आपको ब्रेव ब्राउज़र को इनस्टॉल करने में कोई समस्या न आए इसके लिए मैंने एक वीडियो भी दिया हुआ हैं। वीडियो सबसे निचे दिया हुआ हैं। आपको ब्रेव इनस्टॉल करते समय कोई एरर आये तो आप वीडियो देख सकते हैं।
How to Install Brave Browser In Kali Linux
तो अब आप अपना टर्मिनल ओपन कर लीजिए। और निचे दिए गए कमांड को टाइप या कॉपी पेस्ट कीजिए
sudo apt install apt-transport-https curl -y
sudo apt install apt-transport-https curl -y
इस कमांड को डालने के बाद आप से आपके काली लिनक्स मशीन का पासवर्ड पूछा जायेगा , अब आप पासवर्ड एंटर कीजिए
अब आप इस कमांड को डालिए
sudo curl -fsSLo /usr/share/keyrings/brave-browser-archive-keyring.gpg https://brave-browser-apt-release.s3.brave.com/brave-browser-archive-keyring.gpg
अब आप ब्रेव ब्राउज़र को रिपॉजिटरी में ऐड करने के लिए इस कमांड को डालिए
echo "deb [signed-by=/usr/share/keyrings/brave-browser-archive-keyring.gpg arch=amd64] https://brave-browser-apt-release.s3.brave.com/ stable main"|sudo tee /etc/apt/sources.list.d/brave-browser-release.list
अब आपका काली लिनक्स तैयार हो चूका हैं ब्रेव ब्राउज़र को इनस्टॉल करने के लिए। आपको अब सभी रिपॉजिटरी को अपडेट करना है निचे दिए गए कमांड के मदद से।
sudo apt update
अब आपका पूरी तरह से तैयार हैं ब्रेव को इनस्टॉल करने के लिए। आप आपको एक कमांड और डालना हैं। जो निचे दिए हुआ हैं। इस कमांड को अप्लाई करने के बाद आपके काली लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में लिनक्स इनस्टॉल हो जायेगा।
sudo apt install brave-browser
How to Install Brave Browser In Kali Linux Video
अब आप अपने सिस्टम को एक बार चेक कीजिए , ब्रेव इनस्टॉल हो चूका हैं। अब आप ब्रेव ब्राउज़र को सेटअप कर सकते हैं। ब्रेव ब्राउज़र का सेटअप करना काफ़ी आसान हैं।
इस तरह के जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर कर ले
धन्यवाद !