Free Fire india me kyo ban hua । Free fire ban in india

आप सबको यह पता चल ही गया होगा Free Fire जो इंडिया में काफी पॉपुलर गेम था उसे भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया हैं। लेकिन सवाल ये हैं कि आखिर Free Fire को इंडिया में क्यों बैन किया गया हैं? क्या Free Fire भी एक चाइनीज गेम हैं या चाइना से संबंध रखता हैं ? आज हम सब इस गेम का बैन होने का कारण जानेंगे।

Telegram Group Join Now




Free Fire india me kyo ban hua । Free fire ban in india
Free Fire india me kyo ban hua । Free fire ban in india

भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक के तहत चीन के 54 एप्प को फिर से बैन कर दिया हैं जिसमे काफ़ी प्रसिद्ध गेम Garena Free Fire भी शामिल था। इन सभी एप्प को बैन होते ही Apple ने अपने App Store और Google ने अपने Play Store से इन 54 एप्प तुरंत हटा दिया। जो Garena Free Fire गेम खेलते थे अब ओ इस गेम का मजा भारत में तो नहीं ले सकते हैं लेकिन Garena Free Fire गेम का एडवांस वर्शन Free Fire Max अभी भी प्ले स्टोर हैं।




Free Fire India me Kyo ban Hua?

ET के रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकर ने उन App को बैन किया हैं जो कि 2020 में बैन किये गए App के क्लोन हैं। इन Apps की वजह से यूजर की गोपनीयता (प्राइवेसी) और सुरक्षा को ख़तरा हो सकता हैं। ET के इस रिपोर्ट में बताया गया हैं कि 2020 में बैन किये गए apps अपना ओनरशिप बदल कर काम कर रहे थे। और ये लोग यूजर की सभी डाटा को होन्ग कॉन्ग (China’s southern coast) और सिंगापूर जैसे देश में होस्ट किया जा रहा था। और इस जरिए सारा डाटा चाइना तक पहुँचता था।




इसे भी पढ़े : सरकार गेमिंग ऐप्प्स को क्यों बैन कर रही हैं ?

Garena Free Fire – Illuminate के अलावा बैन किए गए आधा से अधिक app Tencent और Aliababa Group से जुड़ा हुआ था। इसीलिए भारत सरकार इन सभी Apps को एक झटके में बैन कर दिया

Kya Free Fire Chinese Game hai

बहुत लोगों का मानना है की Garena Free Fire – Illuminate गेम चाइना का नहीं बल्कि सिंगापूर का हैं। अगर यह गेम चाइना का नहीं सिंगापूर का हैं तो इसे भारत में क्यों बैन किया गया हैं? दरसल बात यह हैं कि बैन किए गए 53 Apps की तरह ही Garena Free Fire – Illuminate भी एक चाइना गेम हैं। आपको बता दे कि 54 चाइनीज App के लिस्ट में Garena Free Fire – Illuminate भी शामिल हैं। जो कि ओरिज़िनल app हैं और प्लेस्टोर पर यह गेम इसी नाम से मौजूद था। इसीलिए इसे भारत में बैन कर दिया गया।

इसे भी पढ़े :

PUBG or BGMI ko Kisane Banaya

 



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now