tom holland Biography in hindi

टॉम हॉलैंड जीवन परिचय

Tom Holland का पूरा नाम Thomas Stanley Holland है । वो एक कमाल के अभिनेता है और उन्होंने कई Blockbuster फिल्मो में काम किया है | उनकी सबसे प्रसिद्द फिल्म Spider man: No Way Home है जो की हल ही में 16 Dec 2021 में release हुई थी । 

Telegram Group Join Now

प्रारंभिक जीवन

Tom Holland का जन्म 1 जुलाई 1996 को England के एक मशहूर शहर Kingston upon Thames में हुआ था । उनके पिता का नाम Dominic Holland है, और वो एक हास्‍य-अभिनेता होने के साथ – साथ एक बहुत ही बड़े लेखक , BBC में बतौर प्रसारक के रूप में उन्होंने काम किया था 

उनके 3 भाई है जिनका नाम है : – Harry HollandPaddy Holland और Sam Holland है | Harry Holland एक अभिनेता है , Paddy Holland एक model के तौर पर काम कर रहे है और entrepreneur भी है , Sam Holland की आयु 17 वर्ष है और वो एक बहुत बड़े अभिनेता बनना चाहते है |

Tom Holland से स्पाइडर मैन बनाने की कहानी। Tom Holland Biography in hindi
Tom Holland से स्पाइडर मैन बनाने की कहानी। Tom Holland Biography in hindi

शैक्षिक जीवन

Tom Holland ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Donhead विद्यालय से प्राप्त की जो की लंदन के South west में Wimbledon जिला में है | इस के बाद के शिक्षा के लिए उन्होने Wimbledon College में दाखिला करा लिया और वही से अपनी आगे के पढ़ाई पूरी की | इसके बाद उन्होंने BRIT School for Performing Arts and Technology in Croydon में चले गए ताकि अधिक ज्ञान प्राप्त कर सके | स्कूल के दिनों में उन्होंने कई परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि वो एक dance/नृत्य किया करते थे |

व्यक्तिगत जीवन

उनके पास एक पालतू कुत्ता है जिसका नाम उन्होंने Tessa रखा है, दुनिया Staffordshire Bull Terrier के नाम से जानती है | सात साल के उम्र में ही उन्हें एक बहुत ही खतरनाक बीमारी से गुजरना पड़ा था जिसमे इंसान को कोई भी शब्द पढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना परता था . और इस वजह से वो ठीक से सही चीज़ नहीं लिख पता था |उनकी कई प्रेमिका रह चुकी है लेकिन हाल ही के दिनों में release हुए फिल्म Spider man: No Way Home की अभिनेत्री Zendaya Maree Stoermer Coleman के साथ उनका affair काफी चर्चा का विषय बना हुआ है |




फिल्मों का सफर

Tom Holland अपने बचपन से ही नृत्य में काफी रूचि रखते थे उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में कई नाटक में भाग लिया था | उनके choreographer ने उन्हें नृत्य सीखने में काफी सहायता की | दो साल के कठिन प्रशिक्षण और लगभग आठ ऑडिशन के बाद जा कर उन्होंने Billy Elliot the Musical as Michael Caffrey में अपना अभिनय जीवन की शुरुआत की |

इस अभिनय से उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया | उन्होंने gymnastics भी सिख लिया वो भी अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान | वर्ष 2011 में उन्होंने एक फिल्म की जिसका नाम है Arrietty , और इसका निर्माण जापान के फिल्म निर्माता स्टूडियो :- Studio Ghibli द्वारा किया गया था |

उन्होंने कई फिल्मो के साथ साथ नाटक में भी काम किया है जिनके नाम है :- The Impossible (2012) जिसके डायरेक्टर J.A. Bayona है , Toronto International Film Festival , How I Live Now जो की 4 October 2013 को यूनाइटेड किंग्डम में रिलीज़ हुई थी | उन्होंने अपनी आवाज़ भी दी है Locke फिल्म के लिए जो की काफी अच्छी फिल्म मानी जाती है जिसको निर्देशित किया है Steven Knight के द्वारा |




Tom Holland से स्पाइडर मैन बनाने की कहानी। Tom Holland Biography in hindi
Tom Holland से स्पाइडर मैन बनाने की कहानी। Tom Holland Biography in hindi

Tom Holland के प्रसिद्ध होने का कारण

वर्ष 2015 में वो Wolf Hall में काम किए जिसमे उन्होंने Thomas Cromwell के बेटे का किरदार निभाया था वो की कमाल का काम था उसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और उनकी खूब तारीफ भी हुए |

आज दुनिया भर में लोग उन्हें जानते है तो वो बस उनके सबसे सुपरहिट फिल्म स्पाइडर मैन की श्रृंखला के कारण जो की काफी लोकप्रिय हुई थी . और आज भी उस सीरीज की फिल्म का ही बोलबाल मचा हुआ है | 23 जून 2015 को ये घोषित किया गया की वो Spider Man के किरदार में काम करेंगे और इसके बाद से ही उनका जीवन बदल सा गया | उन्होंने बतौर स्पाइडर मन Captain America: Civil War फिल्म में अपना किरदार निभाया 




इसे भी पढ़िए : विन डीजल का जीवन परिचय

जो की वर्ष 2016 में आई थी । इस फिल्म में उनकी काफी चर्चा हुए बतौर Spider Man | इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ डॉलर का कारोबार किया था | वर्ष 2017 में उनकी पहली फिल्म आयी जिसमे spider man के किरदार मुख्य भूमिका में था । और उस फिल्म का नाम Spider-Man: Homecoming है |

Spider man no way home

इस के बाद उनकी दो और फिल्मे आई . इसी श्रृंखला से Spider-Man: Far from Home वर्ष 2019 में आये और Spider-Man: No Way Home 16 दिसंबर 2021 में आई | Spider-Man: No Way Home अभी तक की spider man श्रृंखला की सबसे बेहतरीन मूवी है | इस फिल्म ने भारत में धूम मचा के राखी है पहले ही दिन उसने Rs 32.67 crore की कमाई की और पुरे एक सप्ताह में उसने Rs 148.07 crore की कमाई की जो की कोरोना के इस दौर में बहुत ही बड़ी बात है | इस फिल्म में Dr. Strange भी है जो की उसकी काफी मदद करते है |




top 5 tom holland movies

1. Avengers: Endgame (2019)
2. Spider-Man: Homecoming (2017)
3. Locke (2013)
4. Captain America: Civil War (2016)
5. Spider-Man: Far From Home (2019) 



tom holland upcoming movies 2022

Uncharted

tom holland weight

64 kg

tom holland height

5 feet, 8 inches

tom holland age

25 Years

tom holland girlfriend name

Zendaya

zendaya age

25 Years

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now