Knowledge folk

Microsoft Azure ke sath PUBG vapas aa Raha hai.

 हमारे देश जब से PUBG बैन हुआ हैं एक अलग ही तरह के युआओं में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। हमारे देश में सबसे अधिक युवा ही PUBG खेलते थे। अब उन लोगो में एक अलग तरह के आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। सभी PUBG प्लयेर के चेहरे पर मायूसी छाया हुआ हैं ,सभी उदास हैं। देश में PUBG बैन होने के बाद भी PUBG चलता था लेकिन 30 अक्टूबर से भारत में PUBG का सर्वर ही खत्म हो गया , जिस से जिनके मोबाइल में PUBG चलता था उनके फ़ोन में भी चलना बंद हो गया। 

Telegram Group Join Now

अफ़वाह   1

PUBG  जिओ के साथ आ रहा हैं। 

कुछ दिन पहले की बात हैं जब PUBG और जिओ के बीच में बात चल रही थी , ऑफिसियल अनाउंसमेंट भी हुआ था क़ि PUBG जिओ के साथ भारत में वापसी करने वाला हैं। कुछ दिनों तक यह टॉपिक ट्रेंड करता रहा , लेकिन अफ़सोस कि जिओ टेनसेंट का जगह नहीं ले सका। जिओ और PUBG एक साथ आने वाली बात कुछ आगे तक नहीं बढ़ सका। सभी PUBG प्लयेर अम्बानी जी से उम्मीद लगाया हुआ था कि अम्बानी जी PUBG को वापस जरूर लाएंगे। लेकिन अफ़सोस की सभी के उम्मीदों पर पानी फिर गया। ऐसे में PUBG जिओ के साथ आते आते रह गया। 

 

अफ़वाह   2 

अब PUBG airtel के साथ आ रहा हैं। 

यह बात तय हैं कि अब PUBG जिओ के साथ नहीं आयेगा। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि दिवाली आने में कुछ ही समय बचे हुए हैं , इसी दिवाली के शुभ अवसर पर PUBG एयरटेल के साथ come back करने वाला हैं। PUBG और एयरटेल की बात अब बहुत आगे तक बढ़ चूका हैं। अब यह कहना गलत नहीं होगा क़ि टेनसेंट के जगह PUBG में एयरटेल दिखेगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एयरटेल के साथ आने वाली बात 101% गलत हैं। PUBG और एयरटेल एक साथ नहीं आ रहे हैं दिवाली पर। कृपया किसी भी ग़लतफ़हमी  न पड़े। इसके बात आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की आखिर PUBG किसके साथ आ रहा हैं और कब आ रहा हैं। तो चलिए जान लेते हैं। 

Microsoft Azure ke sath PUBG vapas aa Raha hai.
Microsoft Azure ke sath PUBG vapas aa Raha hai.

 

सच्चाई !

क्या PUBG माइक्रोसॉफ्ट के साथ वापस आ रहा हैं ?

PUBG वापस आ रहा हैं माइक्रोसॉफ्टअज़ूर के साथ। हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा PUBG वापस आ रहा हैं माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर के साथ। क्राफ्टन कॉर्पोरेशन के तरफ से ऑफिसियल अपडेट आया हैं कि भारत में PUBG वापस रहा है माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर के साथ। आपको बात दे कि ये जो क्राफ्टन कॉर्पोरेशन हैं ये PUBG का पैरेंट कम्पनी हैं। जिसने ऑफिसियल अनाउंसमेंट की हैं कि PUBG वापस आ रहा हैं माइक्रोसॉफ्ट अज़ूर के साथ। अब PUBG से चाइनीज नाम का वायरस हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा। मेरे कहने का मतलब यह हैं कि PUBG ने चाइनीज कंपनी से हमेशा के लिए नात तोड़ लिया हैं और अमेरिकन कंपनी से नाता जोड़ लिया हैं। भाई मैं तो बहुत खुश हूँ कि PUBG वापस आ रहा हैं क्योकि गेम खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। 

अब PUBG का नाम बदल जाएगा। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में PUBG बैन हो चूका हैं। और आप सभी भलीभांति जानते हैं कि भारत में PUBG बैन क्यों हुआ था , हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हैं भारत में PUBG इसलिए बैन हुआ था क्योकि इस गेम में चाइना का २०% का हिस्सेदारी था। इसिलए भारत में PUBG को बैन किया गया है। भारत में PUBG बैन होने के चलते , भारत में फिर से वापसी करना PUBG के लिए बहुत ही मुश्किल हैं। इसीलिए PUBG वालो ने PUBG का नाम बदलने का फैसला किया। क्योंकि भारत में PUBG नाम का गेम बैन हैं , अगर PUBG  दूसरे नाम के साथ भारत में आये तो कोई दिक्क्त नहीं होगा और नहीं बैन होने का तनाव होगा क्योंकि PUBG ने चाइना नाम के वायरस को लात मारकर भगा दिया हैं। अब इस गेम में अमेरिका और साउथ कोरिआ होगा  , जिससे हमारे देश के साथ अच्छी वाली दोस्ती हैं। 

 

 

PUBG Mobile ko Download Kaise Kare

 

One Comment

  1. Aw, this was an incredibly good post. Taking the time
    and actual effort to generate a top notch article… but
    what can I say… I put things off a whole lot and never manage to get nearly anything done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now