IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh

IAS Jayaganesh Biography in Hindi

आईएएस K जयगणेश की कहानी बेहद ही प्रेरणा दायक हैं। ये हर तरह की समस्या से जूझते हुए एक आईएएस अधिकारी बन कर लोगों के लिए उदाहरण बन गए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जयगणेश 6 बार UPSC एग्जाम में असफल हुए थे। सातवीं बार सिविल सेवा में 156वीं रैंक प्राप्त कर के खुद को साबित कर दिया।

Telegram Group Join Now
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के विनवमंगलम नाम गावं में जाने जन्मे थे जयगणेश। जयगणेश की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब थी। इनके पिता एक कारखाने में काम करते थे और किसी भी तरह से अपने परिवार का भरण – पोषण करते थे। जयगणेश को अपने गावं विनवमंगलम से बहुत प्यार था, इसीलिए अपने गावं के दयनीय स्थिति के बारे में हमेशा चिंतन करते रहते थे। जयगणेश अपने गावं के लोगों का मदद करना चाहते थे क्योंकि इस गावं के अधिकतर लोग बेहद ही गरीब थे।

IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh
IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh

आईएएस जयगणेश की संघर्ष की कहानी।

आईएएस जयगणेश को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कई अलग – अलग जगहों पर नौकरी करनी पढ़ी। इस दौरान जयगणेश को कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य प्राप्त करने में जुटे रहे।

होटल में काम करने वाला एक वेटर कैसे बना आईएएस |

जयगणेश 6 बार सिविल सेवा एग्जाम में फेल हो चुके थे लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। जयगणेश और उनके परिवार के लिए पारिवारिक दबाव और परेशानी भी पैदा हो गई थी। किन्तु फिर भी जयगणेश ने हार नहीं मानी और इस दौरान ये कई अजीबो – गरीब काम किये। जयगणेश UPSC परीक्ष में फेल हो गए थे, लेकिन इसी बीच इनका चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा के लिए हो गया।

इनके बारे में भी पढ़िए।

एक ऑटो (टेम्पो) ड्राइवर कैसे बना आईएएस ऑफिसर?बिना कोचिंग ये लड़की कैसे बनी आईएएस अधिकारी?यश (KGF) एक्टर।रामचरण।
IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh
IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh

अब जयगणेश के लिए यह तय करना मुश्किल हो गया था कि वह संघर्ष छोड़ के नौकरी को चुने या फिर से सातवीं बार UPSC की परीक्षा दे। अंततः जयगणेश में UPSC को चुना और फिर से सातवीं बार UPSC एग्जाम दिया। सातवीं बार इनकी मेहनत रंग लाई और पुरे भारत में 156 वीं रैंक प्राप्त किये। अपने आप पर विश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर 6 बार बार बार फेल होने के बाद भी सातवीं बार 156वीं रैंक प्राप्त की और फिर इन्हे एक आईएएस अफसर के लिए चुन लिया।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

कौन हैं के जयगणेश?

IAS Jayaganesh Biography in Hindi IAS K Jayaganesh

के जयगणेश एक आईएएस अधिकारी हैं जो तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के विनवमंगलम गांव के रहने वाले हैं। upsc एग्जाम में 6 बार असफल होने के बाद सातवीं बार में सफलता हासिल की।

IAS K Jayaganesh Rank

IAS Jayaganesh Biography in Hindi| IAS K Jayaganesh

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जयगणेश 6 बार UPSC एग्जाम में असफल हुए थे। सातवीं बार सिविल सेवा में 156वीं रैंक प्राप्त कर के खुद को साबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now