Blogger ke website par youtube video ka gallery wedget kaise add kare

आज हमलोग यह सीखेंगे कि ब्लॉगर के वेबसाइट पर अपने चैनल को कैसे ऐड करते हैं। जो तरीका मैं आज बताने वाल हूँ उसके मदद से आप अपने चैनल के सभी वीडियो  एक साथ अपने वेबसाइट पर ऑडियंस को दिखा सकोगे। 
 
Blogger ke website par youtube video ka gallery wedget kaise add kare
Blogger ke website par youtube video ka gallery wedget kaise add kare

 

Blogger ke website par youtube  video ka gallery widget Kaise Add Kare 

अगर आप अपने चैनल के सभी वीडियो को एक साथ अपने वेबसाइट पर दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए एक वेबसाइट पर जाना होगा और उस वेबसाइट का नाम हैं elfsight. जैसे आप वेबसाइट के नाम पर क्लिक करेंगे वैसे ही elfsigt वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। इस पेज पर जाने के बाद  बहुत सारा widgets देखने को मिलेगा। आपको इन सभी widget में यूट्यूब गैलरी विजेट को ढूंढना हैं। फिर आपको यूट्यूब गैलरी विजेट पर क्लिक  देना हैं। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
उसके बाद कॉर्नर में एक create widget का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना हैं। फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा , उस पेज के लेफ्ट साइड में  Select a tempalate to start with लिखा हुआ देखने को मिलेगा। वहां से आप सेलेक्ट कर सकते हो कि आप अपने  वेबसाइट पर यूट्यूब वीडियो को किस तरह से देखना चाहते हो इस में से किसी एक टेम्पलेट को सेलेक्ट कर लेना हैं। फिर निचे आपको continue with this template पर क्लिक कर  देना हैं।    
  फिर आपको Join to install के बटन पर  क्लिक कर देना हैं। उसे बाद आपको ईमेल  आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN UP करना हैं। उसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा आपको अपने चैनल का यूआरएल पेस्ट करना हैं उसके बाद ऐड  बटन पर क्लिक कर देना हैं।  ग्रुप नाम में  चैनल का नाम देना हैं और सोर्सेज में चैनल का लिंक पेस्ट करना हैं। और कॉर्नर में अप्लाई  बटन दिखेगा उस बटन पर क्लिक करना हैं और सेव वाले बटन क्लिक करना हैं।
फिर आपको create widget पर क्लिक कर देना हैं। फिर एक नया पेज खुलेगा आपको उसमे एक प्लान सेलेक्ट करना हैं। फ्री में लगाना चाहते हो तो 0 वाला  सेलेक्ट कीजिये लेकिन जब  150 लोग देखलेंगे तो खुद हट जायेगा और फिर आपको पैसा देकर खरीदना होगा। जैसे आप प्लान सेलेक्ट करोगे तो एक स्क्रिप्ट कोड मिलेगा उसको अपने ब्लॉगर के लेआउट में जाकर साइड बार में पेस्ट कर देना हैं और सेव कर देना हैं। अब आप अपने  वेबसाइट को एक बार रिफ्रेश कीजिये। आपके  वेबसाइट के साइड बार में यूट्यूब वीडियो गैलरी दिख जायेगा। 
 

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. TVBlog

    Thanks for the great information on the much-awaited topic, it is really useful and it really impressed me, I will share this article further with my friend. See more articles from you soon

    TelecomVibe

knowledgefolk