फ़ोन उठाते समय हेलो क्यों बोलते हैं ?
क्या आप ने कभी सोचा हैं कि फ़ोन उठाते समय हम सब हैल्लो क्यों हैं आखिर इसके पीछ क्या कारण हैं ?
हम सब हेलो के जगह कुछ क्यों नहीं बोलते हैं ? बहुत लोग बोलेंगे की हेलो बोलने की आदत पड़ गई हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टेलीफोन का आविष्कार अलेक्जेंडर ग्राम बेल ने किया था और जब
कभी भी एलेग्जेंडर ग्राम बेल अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करते तो उसे हेलो बुलाया करते थे। अब आप बोलोगे कि हेलो ही क्यों बोलते थे। तो सुनिए उनकी गर्लफ्रेंड का नाम था मारग्रेट हेलो इसीलिए ग्रामबेल अपनी प्रेमिका को शॉर्ट में हेलो बुलाया करते थे। और यह बात इतना ज्यादा प्रचलित हो गया कि जब कोई व्यक्ति कहीं भी कॉल करता किसी से भी बात करने के लिए फोन पर हेलो बोलने लगा। और यह नाम इतना ज्यादा प्रचलित हो गया की शायद जब तक यह पृथ्वी रहेगी तब तक अलेक्जेंडर ग्राम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम अमर रहेगा