हर किसी का सपना होता हैं कि UPSC एग्जाम पास करके आईएएस, आईपीएस या आईएफएस बनकर अपने सपने को साकार करना।

लाखों कैंडिडेट में से कुछ ही कैंडिडेट इस एग्जाम को पास कर पाते हैं। 

 इन्हीं में से एक हैं आईएफएस कनिष्का सिंह और इनका पति आईएएस अनमोल सागर।

 दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। 

आपको बता दे कि आईएएस अनमोल सागर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और इन्होंने मात्र 24 साल के उम्र में ही upsc एग्जाम पास कर लिया था।

वही, इनकी पत्नी कनिष्का सिंह भी UPSC एग्जाम पास करके आईएफएस बनी। ये कपल सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं इनकी फैन फॉलोइंग काफी हैं।

अनमोल सागर को महाराष्ट्र कैडर मिला हैं। अनमोल महाराष्ट्र के गोंदिया जिला के देवरी में SDM के पद पर नियुक्त हैं।

वही इनकी पत्नी आईएफएस कनिष्का सिंह तुर्कमेनिस्तान के राजधानी अश्गाबट की एम्बेसी में पोस्टेड हैं।

सेकंड सेक्रेटरी के साथ कनिष्का हेड ऑफ़ चांसरी का कार्यभार संभाली हुई हैं। 

आपको बता दे कि कनिष्का सिंह दिल्ली की रहनी वाली हैं वही अनमोल सागर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। 

कनिष्का ने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर साइकोलॉजी को चुना था।

इनको पहले प्रयास में असफलता हाथ लगा फिर दूसरे प्रयास में इन्होंने अपने गलतियों को दूर किया और ज्यादा ध्यान मॉक टेस्ट पर दिया। 

वही, अनमोल सागर बीए ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया।इनका सब्जेक्ट भूगोल था। और इनको भी दूसरी बार में UPSC एग्जाम में सफलता मिली।

किसान की बेटी बिना किसी कोचिंग के कैसे बनी आईएएस ऑफिसर