किसान की बेटी बिना किसी कोचिंग के कैसे बनी आईएएस ऑफिसर

UPSC परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा हैं। इस परीक्षा को वही विधार्थी पास कर पाता हैं जिसके पास सब्र, मेहनत और ज्ञान होता हैं ।

 आज हम एक ऐसे किसान के बेटी के बारे में जानने वाले हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के 23वीं रैंक प्राप्त करके आईएएस बनी । 

उस लड़की का नाम हैं आईएएस तपस्या परिहार ।

 तपस्या परिहार मूल रूप से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं ।

 केंद्रीय विद्यालय से स्कूल के शिक्षा प्राप्त करने के बाद कानून (लॉं ) की पढ़ाई के लिए पुणे चली गई । 

 कानून की पढ़ाई करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी एक्जाम देने का फैसला किया ।

तपस्या ने यूपीएससी के तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन किया लेकिन पहले प्रयास में असफल हो गई ।

तब उन्होने ठान लिया कि अब "मैं सेल्फ स्टडि करके ही आईएएस बनूँगी"।

जब तपस्या परिहार ने दूसरे अटैम्प्ट  के लिए अध्ययन करना शुरू किया,

तब उनका कोशिश रहता था कि जितना हो सके नोट्स बनाना हैं और उत्तर पत्रों को हल करना हैं ।  तपस्या का यह दूसरा रणनीति काम कर गया । 

और 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23 प्राप्त करके आईएएस बन गई। 

आईएएस तपस्या परिहार जीवन परिचय ।