ये हैं देश में सबसे कम उम्र में बनने वाले IPS,स्वैग किसी एक्टर से कम नहीं

आज हम जानने वाले हैं देश में सबसे कम उम्र में बनने वाले आईपीएस अफसर के बारे में।

गुजरात के रहने वाले सफीन हसन ने UPSC परीक्षा में साल 2017 में 570वीं रैंक के साथ पास की थी। 

उसके बाद आईपीएस की ट्रेनिंग शुरू हो गई और सफीन ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गए।

ट्रेनिंग पूरा करने के बाद सफीन को गुजरात कैडर मिला।

 और गुजरात के जामनगर जिले में पुलिस उपाधीक्षक का पदभार मिला।

सफीन का जब आईपीएस के लिए सेलेक्शन हुआ था तब ,

वह देश में सबसे कम उम्र में आईपीएस अफसर बनने वाले पहले व्यक्ति थे।

सफीन हसन जब आईपीएस बने थे तब उनका उम्र मात्र 22 साल था।

इस आईपीएस ऑफिसर के बॉडी के सामने बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता भी हैं फेल ।