शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट एक ऐसी मार्केट हैं, जहाँ बहुत सी कंपनी के शेयर्स ख़रीदे और बेंचे जाते हैं।
बाज़ार के अनुसार कई चीजों में फेर-बदल और उतराव चढ़ाव के कारण शेयर्स के प्राइज घटते - बढ़ते रहते हैं।
वही, कुछ लोग अपना पूरा पैसा गवा देते हैं।
किसी कंपनी के शेयर खरीदकर आप उस कंपनी का पार्टनर बन जाते हैं।
और कंपनी का लॉस आपका लॉस होता हैं।
इसके प्रॉफिट और लॉस पर हर सेकंड नज़र रखी जाती हैं।
जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का तरकीब और कम से कम नुकसान का तरकीब लगाई जा सके।