क्लोडिअस यह सोच रहा था कि जिस सैनिक के पास उसकी प्रेमिका या पत्नी हैं वह युद्ध ठीक से नही कर सकता क्योकि उसे हमेशा उसकी प्रेमिका या पत्नी की याद सताती रहेगी ।
और एक शक्तिविहीन सैनिक का दल कभी कोई युद्ध नहीं जीत सकता । ऐसे में मेरा (क्लोडिअस) शक्तिशाली राजा बनने का सपना अधूरा रह जाएगा।
जो सैनिक शादी करेगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी यहाँ तक कि फांसी भी । राजा के इस घोषणा से सारे सैनिक में हरकंप मच गई ।
सबको पता था कि यह फैसला गलत हैं लेकिन राजा क्लोडिअस का सैनिको के बीच इतना खौफ था कि किसी भी सैनिक कि हिम्मत नहीं हुई उसकी विरोध करने की।