वैष्णव ब्राह्मण होने के कारण ही इनके पिता ने इनका नाम वैष्णवी रखा।
वैष्णवी ने अपनी पूरी पढाई हैदराबाद से की। ये पढ़ाई करने के बाद एक वैज्ञानिक बनना चाहती थी।
वैष्णवी ने 1994 में आई बॉलीवुड फिल्म लाडला में काम किया। इसके बाद कई सारी फिल्मो में काम किया
जैसे - बम्बई का बाबू, बरसात की रात, माँ एक्सचेंज, दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट जैसे फिल्मों काम कर चुकी हैं।
वैष्णवी को पहचान टेलीविज़न शो से ही मिला। वैष्णवी को लोग अगर जानते हैं तो शक्तिमान सीरियल के वजह से।
शक्तिमान(1988 - 2005 ) में इनका गीता विश्ववास का चैरेक्टर काफी प्रसिद्ध हुआ था और आज भी हैं यह सीरियल दूर्दशन पर प्रसारित होता था।
इसके अलावा इन्होने बहुत सारी टेलीविज़न शो की हुई हैं आज के समय में भी ये टेलीविज़न शो ही कर रही हैं।
इनके कुछ सीरियल के नाम : शक्तिमान, मैं दिल्ली हूँ, Saturday Suspense, X जोन, आवाज की दुनिया, नागिन,
बात बन जाये, राजू राजा राजासाहब, नक़ाब, दुश्मन, चिंगारी, छोटी माँ, दिल से दिल तक, ये उन दिनों के बात हैं, तेरा यार हूँ मैं। और आज के समय में वैष्णवी "बदलेगी दुनिया के रीत" नामक सीरियल में काम कर रही हैं।
पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography in Hindi। Son Of Bihar।
आखिर वैष्णवी ने हिन्दू धर्म छोड़कर क्यों अपनाया ईसाई धर्म। इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।