तीन बार फेल होने के बाद नहीं मानी हार और चौथी बार में बनी आईएएस

आज हम बात कर रहे हैं आईएएस स्वाति शर्मा की,

जिन्होंने काफी सोच विचारकर एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनाव किया और उसके लिए खास रणनीति बनाई। 

बेहतर स्ट्रेटेजी के कारण ही उनका आईएएस बनने का सपना चौथे अटेम्प्ट में पूरा हो गया। 

आपको बता दे कि स्वाति ने UPSC 2019 में रैंक 17 हासिल की और आईएएस बनने का सपना पूरा किया। 

आईएएस स्वाति शर्मा कहती हैं कि UPSC में सफलता हासिल करनी हैं तो मोटीवेट होकर तैयारी करनी होगी।

साथ ही असफल होने पर तैयारी छोड़ने का विचार मन में कभी भी नहीं आना चाहिए। 

 UPSC के लिए तीन चीजे बहुत जरुरी हैं 1. सही मार्गदर्शन 2. सही संसाधन और सबसे जरुरी 3. बेहतर रणनीति। 

ये तीन चीज जिसके पास हैं वह कभी भी UPSC में असफल नहीं हो सकता/सकती।    

पढ़े आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में