जैसलमेर के कलेक्टर टीना डाबी अपने काम और सादगी भरी जीवन को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
लेकिन इस वक्त भी अपनी कुछ बातों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
आईएएस टीना डाबी ने बताया कि तलाक के बाद जिंदगी कितनी मुश्किल थी।
इस दौरान उन्होंने अपने काम और अपनी जिंदगी को कैसे बैलेंस किया?
आईएएस टीना डाबी कहती हैं तलाक के बाद लाइफ दुःख से भर जाता हैं।
और इंसान अंदर से पूरी तरह से खाली हो जाता हैं।
एक इंटरव्यू में आईएएस टीना डाबी कही थी कि यह मेरी दूसरी और प्रदीप की पहली शादी हैं।
टीना डाबी आगे कहती हैं कि तलाक बहुत ही दर्दभरा होता हैं।
इसमें व्यक्ति इमोसनली अंदर से खाली हो जाता हैं।
उन्होंने कहाँ कि मैंने इससे बहार आने के लिए खुद को काम में बीजी रखती थी और घरवालों के साथ समय बिताती थी।
पढ़े आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवनी
Learn more