स्मिता सभरवाल एक आईएएस ऑफिसर हैं , इनके द्वारा तेलंगाना राज्य में किए गए बहुत सारे सुधारों के लिए जाना जाता हैं।

इनके प्रशासकीय कौशल ने तेलंगाना के जनता को अलग - अलग तरीकों से मदद की हैं।

इसीलिए वहां के लोगों ने इन्हें जनता का अधिकारी का नाम दिया।

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगला में हुआ था।

इनके पिता का नाम कर्नल प्रणब दास हैं।

इनके पति का नाम डॉक्टर IPS अकुन सबरवाल हैं , इनके दो बच्चे भी हैं जिसका नाम नानक और भुविश हैं।

इनकी अधिकतर शिक्षा भारत से ही हुई हैं। स्मिता ने स्कूल की पढाई हैदराबाद से पूरी की।

फिर बाद में सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

स्मिता ने मात्र 23 साल के उम्र में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की।

और इनको देश भर में चौथा स्थान मिला। और फिर इनको आईएएस के लिए चुन लिया गया।

वाणिज्य से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली स्मिता ने मात्र 23 साल के उम्र में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा पास की और all india रैंकिंग में चौथा स्थान मिला।

इनकी पहली नियुक्ति चित्तूर जिला आंध्रप्रदेश बतौर सब -कलेक्टर हुई थी।

और फिर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में लगभग एक दशक तक काम करते रहने के बाद 2011 में उन्हें करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया।

यहाँ के डीएम बनने के बाद एक डीएम के रूप में बहुत सारे प्रोजेक्ट की शुरुआत की। जैसे एक प्रोजेक्ट का नाम हैं अम्माललाना जिसकी शुरुआत स्मिता ने की थी।

इनके बारे और अधिक पढ़ने के लिए नीचे  दिए गए इनके नाम पर क्लिक करे।