शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ़्टी क्या होता हैं?

आज हम जानने वाले हैं कि सेंसेक्स और निफ़्टी आखिर क्या होता हैं।

सेंसेक्स क्या हैं?

सेंसेक्स भारतीय स्टॉक मार्केट का बेंचमार्क हैं। 

जिसकी शुरुआत साल 1986 में हुई थी। 

यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड शेयर्स के भाव में होने वाली तेज़ी और मंदी को भी बताता हैं।  

सेंसेक्स के द्वारा ही इसमें लिस्टेड 30 सबसे बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन की जानकरी प्राप्त होती हैं।

निफ्टी एक प्रसिद्ध शेयर मार्केट सूचकांक हैं। जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा पेश किया गया हैं।

निफ़्टी क्या हैं?

निफ्टी "शब्द" नेशनल और फिफ्टी (50) से मिलकर बना हैं। 

 ऐसा इसलिए है क्योंकि निफ्टी और फिफ्टी (50) NSE द्वारा एक प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स है

 जो प्लेटफ़ॉर्म पर कारोबार करने वाले 50 शीर्ष-प्रदर्शन वाले इक्विटी शेयरों का प्रदर्शन करता है।

एक ही दिन में NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कुल 1600 स्टॉक कारोबार करते हैं।

आखिर क्यों डाउन होती हैं शेयर मार्केट?