हम आज जानने वाले हैं उत्तरप्रदेश के कानपूर के रहने वाली आईएएस दिव्या मिश्रा के बारे में।
दिव्या का बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनने का सपना था।
यह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज़ थी। उनके घर पर भी पढ़ाई का अच्छा माहौल था।
इसी वजह उन्होंने न केवल आईएएस बनने का सपना देखा बल्कि उसे पूरा भी किया।
आखिरकार दिव्या को तीसरे अटेम्प्ट में UPSC परीक्षा में सफलता मिली और आईएएस ऑफिसर बनी।
आपको बता दे कि दिव्या कानपूर में स्थित नौबस्ता के हनुमंत विहार की रहने वाली हैं। इनके पिता दिनेश मिश्रा नवोदय विधालय में प्रिंसिपल हैं।
उनकी माँ होममेकर हैं तथा उनका छोटा भाई दिव्यांशु मिश्रा सेना में लेफ्निनेंट के पद पर तैनात हैं।
दिव्या ने नवोदय विधालय उन्नाव से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। दिव्या UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में केवल 4 अंको से चूक गई।
दूसरी प्रयास में 312वीं रैंक के साथ रेलवे विभाग में अधिकारी बनने का अवसर मिला था।
इसीलिए दिव्या 2020 में एक बार फिर से प्रयास की और इस बार वह 28वीं रैंक के साथ आईएएस ऑफिसर बन गई।
पढ़े आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का बीओग्राफी
Learn more